होम / Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से मांगा एक हफ्ते समय

Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से मांगा एक हफ्ते समय

BY: • LAST UPDATED : February 19, 2023

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Delhi Liquor Scam): दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर आज सीबीआई  में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पेशी थी। मनीष सिसोदिया को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होना था। लेकिन मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से इस सिलसिले में एक सप्ताह का समय मांगा है। सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया ने एजेंसी से समय मांगते हुए कहा कि वे दिल्ली बजट 2023-24 की तैयारी कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाए।

मुझे कल ही नोटिस मिला था : सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें कल ही सीबीआई का नोटिस मिला है। जिसमें मुझे आज यानि रविवार को सीबीआई के सामने पेश होना था। लेकिन मैं इस समय दिल्ली बजट की तैयारियों में जुटा हुआ हूं। इसलिए मैं आज सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हो सकता।

इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सीबीआई के सवालों से भाग रहा हूं। मैं हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं, मैं सीबीआई के सवालों से भाग नहीं रहा हूं। मैंने केवल सीबीआई से मात्र एक सप्ताह की मोहलत मांगी है। शनिवार को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मेरे खिलाफ सीबीआई और ईडी को लगाया गया है। मेरे घर, बैंक हर जगह कई बार रेड हो चुकी है। घर और बैंक से अभी तक इन दोनों एजेंसियों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है।

दिल्ली में विपक्ष ने बनाया शराब घोटाले का मुद्दा

मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की जांच पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऐसा कोई मामला दरअसल है ही नहीं। यह तो विपक्षी पार्टी द्वारा बनाया गया एक बिना मतलब का राजनीतिक मुद्दा है। अभी तक इस मामले में जितनी भी जांच हुई है उसमें कुछ भी सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: पोखरा विमान हादसे की रिपोर्ट आई सामने, यह हुआ खुलासा

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख
Haryana News : ‘फ़ाइल पास’ करवाने के लिए अजब कारनामा..अज्ञात व्यक्ति ने पहचान बदल मंत्री श्रुति चौधरी व अधिकारियों को किए फोन, आखिर क्या है मामला !!
Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Union Minister Manohar Lal करनाल स्मार्ट सिटी को देंगे करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात, जानें इन सौगातों में क्या है खास 
Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT