इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Delhi Liquor Scam): दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर आज सीबीआई में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पेशी थी। मनीष सिसोदिया को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होना था। लेकिन मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से इस सिलसिले में एक सप्ताह का समय मांगा है। सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया ने एजेंसी से समय मांगते हुए कहा कि वे दिल्ली बजट 2023-24 की तैयारी कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाए।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें कल ही सीबीआई का नोटिस मिला है। जिसमें मुझे आज यानि रविवार को सीबीआई के सामने पेश होना था। लेकिन मैं इस समय दिल्ली बजट की तैयारियों में जुटा हुआ हूं। इसलिए मैं आज सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हो सकता।
इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सीबीआई के सवालों से भाग रहा हूं। मैं हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं, मैं सीबीआई के सवालों से भाग नहीं रहा हूं। मैंने केवल सीबीआई से मात्र एक सप्ताह की मोहलत मांगी है। शनिवार को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मेरे खिलाफ सीबीआई और ईडी को लगाया गया है। मेरे घर, बैंक हर जगह कई बार रेड हो चुकी है। घर और बैंक से अभी तक इन दोनों एजेंसियों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है।
मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की जांच पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऐसा कोई मामला दरअसल है ही नहीं। यह तो विपक्षी पार्टी द्वारा बनाया गया एक बिना मतलब का राजनीतिक मुद्दा है। अभी तक इस मामले में जितनी भी जांच हुई है उसमें कुछ भी सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: पोखरा विमान हादसे की रिपोर्ट आई सामने, यह हुआ खुलासा
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। जहाँ कुछ दिनों पहले ही हरियाणा में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे जानकार आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल,…
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में…
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार एक…
ये कहावत आपने काफी बार सुनी होगी कि पाकिस्तान की गोद में आतंकवाद पला-बड़ा है…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है।…