होम / Delhi March Postponed : किसानों ने टाला दिल्ली कूच, ये बाेले पंधेर- केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले दिल्ली में ही करे बैठक न कि…

Delhi March Postponed : किसानों ने टाला दिल्ली कूच, ये बाेले पंधेर- केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले दिल्ली में ही करे बैठक न कि…

BY: • LAST UPDATED : January 20, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi March Postponed : शंभू बॉर्डर से किसानों ने दिल्ली कूच का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया है। किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने सोमवार को शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार से 14 फरवरी से पहले दिल्ली में मीटिंग करने की मांग की है।

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द मांगों को माने। - Dainik Bhaskar

Delhi March Postponed : किसानों की मांगें और केंद्र का न्योता

फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने पहले से देशभर में सांसदों के आवास का घेराव करने का ऐलान किया था। हालांकि, केंद्र की ओर से बातचीत का न्योता मिलने के बाद SKM ने कहा कि किसान ई-मेल के जरिए सांसदों को ज्ञापन भेजें।

Haryana Rain Alert : जल्द बदलेगा मौसम, प्रदेश के इन जिलों में झमाझम बारिश के बन रहे आसार

26 जनवरी को होगा ट्रैक्टर मार्च

SKM नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि किसानों का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए सांसदों को ज्ञापन भेजा जाएगा। इसके अलावा 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। सरवण सिंह पंधेर ने कहा, “केंद्र सरकार किसानों में फूट डालने की कोशिश कर रही है। बैठक चंडीगढ़ के बजाय दिल्ली में होनी चाहिए। किसानों को उनका हक दिलाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।”

HSGMC Election Result : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में झींडा गुट और निर्दलीयों का रहा दबदबा, सिरसा के कालांवाली में सबसे अधिक मतदान

किसान संगठनों की एकजुटता

इस आंदोलन में पंजाब और हरियाणा समेत देशभर के किसान संगठनों ने एकजुटता दिखाई है। उन्होंने केंद्र को चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। किसानों का मुख्य मुद्दा फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी है। किसान संगठनों का कहना है कि बिना गारंटी कानून के उनकी आय और फसल का उचित मूल्य सुनिश्चित नहीं हो सकेगा।

Neeraj Chopra Marries Himani Mor : ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, जानें कौन हैं दुल्हन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT