होम / Delhi Mayor Election : फिर टला दिल्ली मेयर का चुनाव

Delhi Mayor Election : फिर टला दिल्ली मेयर का चुनाव

BY: • LAST UPDATED : February 6, 2023

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Delhi Mayor Election): दिल्ली वासियों को नए मेयर के लिए एक बार फिर इंतजार करना पड़ेगा। सोमवार 6 फरवरी को एमसीडी सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच स्थगित कर दी गई। जिसके कारण एक बार फिर से मेयर का चुनाव टल गया। ज्ञात रहे कि आम आदमी पार्टी की तरफ से शैली आॅबराय जबकि भाजपा की तरफ से रेखा गुप्ता मेयर पद के लिए उम्मीदवार हैं।

इस बात को लेकर हुआ विवाद

सोमवार को जैसे ही एमसीडी सदन की बैठक शुरू हुई तो एमसीडी की अध्यक्षता कर रहे सत्य शर्मा ने कहा कि उप-राज्यपाल ने जिन 10 मेंबर्स को नॉमिनेट किया है, वो वोट डाल सकेंगे। 10 नॉमिनेटेड मेंबर्स को वोट की मंजूरी मिलने के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के मेंबर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि लगातार तीसरी बार मेयर का चुनाव न होने के बाद अब आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। ध्यान रहे कि इससे पहले सदन की 6 और 24 जनवरी को हुई बैठक में भी मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था।

ये भी पढ़ें:  केंद्र सरकार ने चीनी ऐप्स पर कार्रवाई शुरू की

ये भी पढ़ें:  आज से 11 राज्यों में बायो फ्यूल मिलेगा

ये भी पढ़ें: बठिंडा-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग अनिश्चित काल के लिए अवरुद्ध

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: