इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Delhi MLAs and Ministers salary) : दिल्ली में शासित आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए सभी विधायकों और मंत्रियों के वेतन में भारी वृद्धि की है। बताया जा रहा है कि यह वृद्धि दर करीब 66 प्रतिशत है। इस वृद्धि के बाद विधायकों को वेतन भत्ता 54000 से बढ़ाकर 90 हजार रुपए कर दिया गया है। साथ ही मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य सचेतक और विपक्ष के नेता के वेतन भत्ते को मौजूदा 72,000 रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
जुलाई, 2022 में दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था। इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार के लॉ डिपार्टमेंट ने वेतन बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। बात दें विधायकों और मंत्रियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी साल 2011 के बाद पहली बार हुई है।