इंडिया न्यूज, Delhi News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की है। मोदी ने बच्चों को सशक्त बनाने के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों के बैंक खातों में पीएम केयर्स फंड से छात्रवृत्ति भी भेजी गई। मोदी ने दोबारा फिर कहा कि सरकार अनाथ बच्चों के साथ है और हम बच्चों की हर तरह से मदद करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा, रोजमर्रा की दूसरी जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से ऐसे बच्चों के लिए 4 हजार रुपए हर महीने की व्यवस्था भी की गई है। ऐसे बच्चे जब अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करेंगे। 18-23 साल के युवाओं को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा और जब आप 23 साल के होंगे तब 10 लाख रुपए आपको एक साथ मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं भलि-भांति उस दर्द को जानता हूं जिन्होंने कोरोना काल में अपनों को खोया है। आज मैं आपसे परिवार के एक सदस्य के तौर पर बात कर रहा हूं। जो चला जाता है, आज उसकी हमारे पास सिर्फ चंद यादें ही हैं, लेकिन जो रह जाता है उसके सामने केवल चुनौतियों का अंबार लग जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स योजना की शुरूआत की गई है। यह योजना बच्चों की मुश्किलों को थोड़ा कम करने का एक छोटा सा प्रयास है। वहीं अगर किसी बच्चे को प्रॉफेशनल कोर्स के लिए या हायर एजुकेशन के लिए शिक्षा लोन चाहिए होगा, उस मामले में भी पीएम केयर्स मदद करेगा।
वहीं पीएम ने यह भी बताया कि अगर कोई बच्चा बीमार है तो उसे इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के माध्यम से आपको आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है, जिससे 5 लाख तक इलाज की मुफ्त सुविधा रहेगी।
यह भी पढ़ें : भारत में नहीं थम रहे कोविड केस, उतार-चढ़ाव जारी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…