इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Delhi Omicron विश्वभर में कोरोना के थम रहे केसों के बीच कोरोना के नए वेरिएंट ने फिर सबकी धड़कनें तेज की हुई हैं। चहुंओर नए वेरिएंट ने तहलका मचा दिया है। अभी तक की बात करें तो दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे बेहद खतरनाक बताया है। अब तक यह वैरिएंट 63 देशों में फैल चुका है और स्वास्थ्य विभाग ने दोहराया कि ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ रहे खतरे के चलते चिंताएं बरकरार हैं। दिल्ली में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 4 नए मामले मिले हैं, जबकि पहला संक्रमित मरीज ठीक होकर घर चला गया है। इसके साथ ही यहां ओमिक्रॉन के 5 मामले हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैै। देश में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 45 हो गई है। वहीं, गुजरात के सूरत में 1 ओमिक्रॉन केस की पुष्टि हुई है। संक्रमित हाल ही में साउथ अफ्रीका से लौटा है।
उधर ब्रिटेन से मिल रही रिपोर्टों के अनुसार यह वहां तबाही मचा सकता है। ओमिक्रॉन से पहली मौत ब्रिटेन में ही हुई है। प्रधानमंत्री Boris Johson ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने चेतावनी जारी की है कि देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप की तूफानी लहर आ रही है, जिसे रोकना जरूरी है। यहां यह वैरिएंट अभूतपूर्व ढंग से फैल रहा है। सभी संस्करणों में ओमिक्रॉन का हिस्सा 40 फीसदी होने के कारण यहां टीके की अतिरिक्त खुराक पर जोर दिया जा रहा है।
लंदन स्कूल आफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और दक्षिण अफ्रीका के स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा है कि यदि ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने के सख्त उपाय नहीं किए तो ब्रिटेन में अगले साल के अप्रैल तक 25,000 से 75,000 मौतें हो सकती हैं। वैज्ञानिकों ने कहा, यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और महामारी की वजह बन सकता है।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने बताया कि देश के सबसे अधिक आबादी वाले शहर कराची में ओमिक्रॉन संस्करण के पहले मामले की पुष्टि हुई है। एनआईएच ने कहा, इस मामले को देखते हुए अन्य संदिग्ध नमूनों की भी निरंतर निगरानी की जा रही है।
Also Read: Corona Update India Today 5,784 नए केस, 252 की जान गई