इंडिया न्यूज, Haryana News (Deramukhi Ram Rahim) : साध्वी यौन शोषण और हत्याकांड मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम (Ram Rahim) रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। फिलहाल वह 40 दिनों की पेरोल पर बाहर आया हुआ और इस समय यूपी के बागपत आश्रम में रह रहा है। इस आश्रम में ही डेराप्रमुख ने पहली बार यानि 5 साल बाद जेल से बाहर दिवाली मनाई और मंच से भजन भी गाए।
इस दौरान डेरामुखी राम रहीम ने डेरे के श्रद्धालुओं के सवालों के भी जवाब दिए। राम रहीम ने सजा पर कहा कि सजा रूहानी यात्रा है, जिस पर वह किताब भी लिख रहा है। वहीं दिवाली की रात डेरामुखी ने एक वीडियो सॉन्ग भी लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘साडी नित दी दिवाली’। यह वीडियो 3 मिनट 52 सेकेंड की है जिसमें राम रहीम ने खुद ही एक्टिंग की है।
डेराप्रमुख ने कहा कि 800 भजन भी लिखे हैं, जिसे एक-एक कर रिलीज किया जाएगा। डेरामुखी ने यह भी कहा कि जेल में कट रही अपनी जिंदगी पर अपनी किताब जल्द लांच करेगा। नए सॉन्ग में तेल और घी के साथ-साथ पानी के दीप जलाए हैं। इतना ही नहीं डेरामुखी का कहना है कि जेल में बच्चों को लेकर तैयरी लोरी भी जल्द लॉन्च होगी।
ये भी पढ़ें : Surya Grahan 2022 : सूर्य ग्रहण आज, ब्रह्मसरोवर पर लाखों श्रद्धालु करेंगे स्नान
Connect With Us : Twitter, Facebook