होम / Ram Rahim Sought Furlough : डेरामुखी ने मांगी 21 दिन की फरलो, इसी माह चाहिए

Ram Rahim Sought Furlough : डेरामुखी ने मांगी 21 दिन की फरलो, इसी माह चाहिए

• LAST UPDATED : June 14, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Rahim Sought Furlough : एक बार फिर सिरसा डेरामुखी गुरमीत राम रहीम द्वारा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से फरलो मांगने की सूचना सामने आई है। जी हां, डेरामुखी ने पूरे 21 दिनों की फरलो मांगी है और वो भी इसी माह ही। डेरामुखी ने कहा कि वे प्रदेश सरकार को इस बारे में अर्जी दे चुके हैं। हाईकोर्ट से अपील है कि उन्हें यह अनुमति दी जाए।

याचिका पर एसजीपीसी सहित हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

वहीं इस बारे में हाईकोर्ट ने याचिका पर हरियाणा सरकार सहित एसजीपीसी को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है। हाईकोर्ट का कहना है कि कोर्ट में छुटि्टयां होने जा रही हैं और जुलाई में जब छुट्टियां खत्म हो जाएंगी तो एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच ही इस अर्जी पर सुनवाई करेगी। सुनवाई 2 जुलाई तक स्थगित कर दी गई।

डेरे में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मांगी फरलो

डेरामुखी ने अपनी याचिका कहा कि इसी माह सिरसा डेरे में एक कार्यक्रम है, इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसने फरलो मांगी है। इसी पर जवाब देते हुए हाईकोर्ट ने साफ कहा कि अभी आप अपना कार्यक्रम स्थगित कर लो। एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच ही अब इस अर्जी पर जुलाई में सुनवाई करेगी, क्योंकि ये केस उसी बेंच में चल रहा है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT