इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पिछले महीने से राजनीतिक जोखिम के लिए चर्चा में बनी हुई है एक तरफ अजित पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार पार्टी को फिर से खड़ा करने की बात कर रहे हैं, यह वक्त एनसीपी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और ऐसे महत्वपूर्ण भरे समय में कौन अपना और कौन पराया पूरी तरीके से साफ हो चुका है, शरद पवार विपक्ष द्वारा बनाए गए इंडिया के सबसे सीनियर लीडर हैं उनकी राजनीतिक समझ और तजुर्बा का लोहा हर कोई मानता है हां, यह जरूर है कि वह कई बार विपक्ष को भी अपने कूटनीति के जरिए चौका देते हैं। एनसीपी के लिए बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में इस वक्त जो सबसे बड़ा रोल अदा कर रहा है वह शख्सियत है राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी के धीरज शर्मा और राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की प्रेसिडेंट सोनिया दुहन।
एनसीपी के दो फाड़ होने के बाद शरद पवार के साथ तटस्थ भूमिका निभाने वाले धीरज शर्मा और सोनिया दुहन का कद तेजी के साथ बढ़ रहा है, चाहे वह बिहार में होने वाले विपक्ष की ओर से बनाया गया इंडिया गठबंधन की मीटिंग हो या बेंगलुरु में होने वाली इंडिया की दूसरी मीटिंग उन सभी मीटिंग में धीरज शर्मा और सोनिया दुल्हन की प्रबल मौजूदगी देखी जा सकती है और यह मौजूदगी साबित कर रही है कि शरद पवार के साथ धीरज शर्मा और सोनिया दुहन विश्वसनीय नेता के रूप में पहचान बना चुके हैं।
शरद पवार के विश्वसनीय के तौर पर धीरज शर्मा और सोनिया दुहन ने बनाई पहचान
धीरज शर्मा और सोनिया दुहन ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में अपने काम, निष्ठा और ईमानदारी के बदौलत जगह बनाई है पार्टी कई बार संकटों से जूझती रही है लेकिन इन दोनों ही नेताओं ने पार्टी के लिए तन,मन और धन से काम किया, जिसका नतीजा यह रहा कि पार्टी कई राज्यों में मजबूत हुई और कई राज्यों में इसका विस्तार भी हुआ।
पिछले दिनों पार्टी के दो फाड़ होने से कुछ नेताओं के हौसले कम जरूर हुए लेकिन ईमानदारी और विश्वसनीयता के तौर पर धीरज शर्मा और सोनिया दुहन ने अपनी अलग पहचान बनाई, हालांकि इन्हें भी कई बड़े ऑफर मिले, लेकिन उसे ठुकराते हुए शरद पवार का साथ नहीं छोड़ा, जिसकी वजह से शरद पवार की नजर में इन दोनों ही नेताओं का कद और भी अधिक बढ़ गया है।
विश्वसनीयता के कारण राजनैतिक भविष्य उज्जवल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार इस समय पार्टी की स्थिति से बुरे दौर से गुजर रहे हैं राजनीतिक हालात बदले तो धीरज शर्मा और सोनिया दुहन को और भी बड़ी कमान पार्टी की ओर से मिल सकता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करने वाले दोनों ही नेताओं की राजनैतिक समझ और तजुर्बा भी काफी तेजी से बढ़ रहा है विपक्ष की ओर से बनाया गया इंडिया गठबंधन में इनकी भूमिका काफी अहम मानी जा रही हैं।