होम / Digital currency लॉन्च करेगा आरबीआई

Digital currency लॉन्च करेगा आरबीआई

• LAST UPDATED : February 1, 2022

Digital currency

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Digital currency केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट (Budget 2022-23) पेश किया है। बजट पेश होने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) समेत कैबिनेट के सभी मंत्री संसद में मौजूद रहे। सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट प्रताव में आगे कहा कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) डिजिटल करंसी (Digital currency) लांच करेगा। डिजिटल करंसी से देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी। वित्त मंत्री ने बजट में साफ कर दिया कि रिजर्व बैंक अपना डिजिटल करंसी लेकर आएगा जिसे डिजिटल रुपी कहा जायगा। क्रिप्टोकरंसी का जितना ट्रांजैक्शन किया जाएगा, उसका 30 परसेंट टैक्स देना होगा। इसे आसान शब्दों में समझते हैं, अगर कोई व्यक्ति ने 1 लाख का बिटकॉइन ट्रांजेक्शन किया तो उसे 30 परसेंट का टैक्स भरना होगा।

खर्च या अलाउंस से संबंधित कोई डिडक्शन नहीं होगा

Budget Session of Parliament

सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि वे प्रस्ताव करती हैं कि किसी वर्चुअल डिजिटल एसेट को ट्रांसफर करने पर 30 फीसदी की दर पर टैक्स लगाया जाएगा। ऐसी आय की गणना करते समय, किसी खर्च या अलाउंस से संबंधित कोई डिडक्शन नहीं किया जाएगा, सिवाय अधिग्रहण की लागत के। वर्चुअल डिजिटल एसेट का घाटा सेटऑफ नहीं होगा।

बजट की अन्य घोषणाओं पर एक नजर Budget 2022

  • किसानों के लिए बजट में कई घोषणाएं।
  • 1486 अनुपयोगी कानूनों खत्म किया।
  • पीएम गतिशक्ति परियाजना 3 साल आगे बढ़ाने का लक्ष्य।
  • MSP अब सीधे किसानों के खाते में जाएगी।
  • 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत रेलें चलाई जाएंगी।
  • गंगा किनारे 5 किमी के दायरे में जैविक खेती को बढ़ाएंगे।
  • पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनेंगे जिससे लाखों लोगों को छत मिल सकेगी।
  •  इस वित्त वर्ष शुरू होगी 5जी सर्विस।

Also Read: Corona Situation in India Now केस घटे, 24 घंटों में 1,67,059 नए मामले आए

Connect With Us: Twitter Facebook