होम / Mobile Thief: सिरसा की जिला अदालत ने मोबाइल छीनने के 2 दोषियों को सुनाई 5 साल की सज़ा

Mobile Thief: सिरसा की जिला अदालत ने मोबाइल छीनने के 2 दोषियों को सुनाई 5 साल की सज़ा

• LAST UPDATED : May 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Mobile Thief, सिरसा : सिरसा के जिला और सत्र न्यायाधीश ने मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए पांच-पांच साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों दोषियों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अगर जुर्माने की रकम नही अदा की जाती है तो दोनों को 6 माह अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

दरसअल 28 जुलाई 2020 को कालांवाली निवासी दर्शन कुमार दुकान पर काम करके रात को घर लौट रहा थे और इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसका मोबाइल छीना और फरार हो गए। दोषियों की पहचान जगतार सिंह और सिकंदर सिंह के रूप में हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा ने जगतार सिंह और सिकंदर सिंह को दोषी करार देते हुए 5 साल कैद की और पांच पांच हज़ार का जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़ें : Murder Case: पत्नी की हत्या कर शव जंगल में ले जाकर जलाने वाले पति को अदालत ने दी आखिरी सांस तक कारावास की सजा

यह भी पढ़ें : Darinde Mohammad Saif: दरिंदे मोहम्मद सैफ को फांसी की सज़ा, मथुरा कोर्ट ने 15 वर्किंग डे में फ़ैसला सुना कर रचा इतिहास

यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: ‘गवाहों को कर सकते हैं प्रभावित’ यह कह कर हाईकोर्ट ने खारिज कर दी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox