होम / Rahul Gandhi : उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार ‘जंगलराज की गारंटी’ है : राहुल गांधी

Rahul Gandhi : उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार ‘जंगलराज की गारंटी’ है : राहुल गांधी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 1, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi, नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपराध की कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में डबल इंजन सरकार ‘जंगलराज की गारंटी’ है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘भाजपा और मोदी मीडिया मिलकर कैसे ‘झूठ का कारोबार’ कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था उसका सबसे बड़ा उदाहरण है।’

उन्होंने दावा किया, ‘कहीं पेड़ से लटके नाबालिग बहनों के शव तो कहीं ईंटों से कुचलकर हत्या की वारदात हो रही है। कहीं भाजपाइयों द्वारा आईआईटी-बीएचयू कैंपस में सामूहिक दुष्कर्म का दुस्साहस, तो कहीं न्याय न मिलने पर आत्महत्या को मजबूर महिला जज।’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ये उस प्रदेश का हाल है जिसकी कानून-व्यवस्था का गुणगान करते मोदी मीडिया थकता नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हाल ही में रामपुर में आंबेडकर स्मारक की मांग पर 10वीं की परीक्षा देकर लौटते दलित छात्र की हत्या यूपी की जर्जर कानून-व्यवस्था का सबसे वीभत्स उदाहरण है।’

राहुल गांधी का कहना है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपाई तंत्र और अपराधियों के इस गठबंधन के खिलाफ आज हर जिले, हर तहसील में विरोध प्रदर्शन कर न्याय की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया, ‘मोदी मीडिया द्वारा गढ़ी गई झूठी छवि से बाहर निकल कर अब सच्चाई देखने का वक्त है, डबल इंजन सरकार ‘जंगलराज की गारंटी’ है।’

यह भी पढ़ें : PM Modi : सेमीकंडक्टर इकाइयां तकनीकी आत्मनिर्भरता में भारत की ‘परिवर्तनकारी यात्रा’ को और मजबूत करेंगी: मोदी

यह भी पढ़ें : Farmers Protest New Update : शुभकरण की अंतिम अरदास के बाद लेंगे दिल्ली कूच का फैसला : पंधेर

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT