आत्मनिर्भर भारत के लिए आगे आये डॉक्टर विवेक बिंद्रा… जानिए पूरी खबर

 दिल्ली.

इस स्वतंत्रता दिवस बड़ा बिजनेश के सी ईओ विवेक बिंद्रा “मार्केटिंग का महाकुंभ” नाम से उधमियों के लिए मार्केटिंग रणनीतियों की फ्री में ट्रेनिंग देनें जा रहे हैं। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे शहरों (टियर 3 & 4 ) से आते हैं या फिर कम आय वाले हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

भारत के नामी एड-टेक स्टार्ट-अप बड़ा बिजनेस, जिसे दुनिया में सबसे किफायती उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है। आगामी 15 अगस्त को उभरते हुए उद्यमियों के लिए ‘मार्केटिंग का महाकुंभ’ नामक एक मुफ्त वेबिनार आयोजित कर रहा है। यह वेबिनार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेश कोच व बड़ा बिजनेस के संस्थापक डॉ विवेक बिंद्रा से किया जाएगा। इसे डॉ. विवेक बिंद्रा के YouTube चैनल पर देखा जा सकता है।

‘मार्केटिंग का महाकुंभ’ नमक इस वेबिनार में मुख्य तौर पर मार्केटिंग की मुख्य रणनीतियों गुरिल्ला मार्केटिंग, सर्विस प्रेजेंटेशन, वैल्यू एज मार्केटिंग, मोमेंट मार्केटिंग, अंडरकवर मार्केटिंग अनेक मार्केटिंग रणनीतियों को समझाना है। ये नए जमाने की कम-लागत वाली मार्केटिंग तकनीकें हैं। जो डिजिटल-फ्रेंडली व इच्छुक उद्यमियों, सोलोप्रेन्योर को अपने व्यवसाय को शुरू करते या बढ़ाने की कोशिश करते समय आने वाली बाधाओं से उबरनें में मदद करेंगी।उधमी को एक संगठित मार्केटिंग रणनीति स्थापित करने के तरीके को समझने से मार्केटिंग दृष्टिकोणों के बारे में सटीक निर्णय लेने में मदद करती है। इसलिए, मार्केटिंग का महाकुंभ के साथ बड़ा बिजनेश उभरते उद्यमियों तक पहुंचना चाहता हैं और उन्हें नवीनतम और सबसे प्रासंगिक मार्केटिंग तकनीकों की विस्तृत समझ के साथ मदद करना चाहते हैं। यह बिक्री और लाभ बढ़ाने में मदद करेंगे।

इस जीत के बाद “बड़ा बिजनेश” पहली दक्षिण पूर्व एशियाई कंपनी बन गई, जिसे दो साल से भी कम की अवधि में लगातार पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया –

(1.) लार्जेस्ट ऑनलाइन बिजनेश लेसन (24 अप्रैल 2020)

(2.) लार्जेस्ट ऑनलाइन सेल्स लेसन (31 मई 2020)

(3.) मोस्ट व्यूअर फॉर द प्रीमियर ऑफ़ अ स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (27 जून 2020)

(4.) मोस्ट व्यूअर फॉर द प्रीमियर ऑफ़ अ स्टार्ट अप बिजनेश मैनेजमेंट
(15 अगस्त 2020)

(5.) मोस्ट लाइव व्यूअर ऑफ़ अ रिटेल मैनेजमेंट लेसन
(27 सितंबर 2020)।

 विवेक बिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। इनके यू ट्यूब पर 17.2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कंपनी ने हाल के महीनों में अपने ऐप प्लेटफॉर्म पर पेड यूजर के मामले में अभूतपूर्व वृद्धि की है।बड़ा बिजनेश ने हाल ही में यू ट्यूब पर ‘लीडर शिप लेसन” के सबसे बड़े लाइव व्यूअर’ वीडियो के लिए अपना छठा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब जीता है। यह वीडियो डॉ. बिंद्रा ने संचालित ‘बिजनेश योगा विथ भगवत गीता’ पर एक लाइवस्ट्रीमिंग वेबिनार से जुड़ा हुआ था।

 

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी; इंस्टीट्यूट संचालक गिरफ्तार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…

2 hours ago

Aishwarya Rai Bachchan ने पैपराजी को दी क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं, ऐश्वर्या बेटी सहित मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…

2 hours ago