होम / Drug Smuggling in Punjab : पंजाब सरकार नशा तस्करों की संपत्ति करेगी जब्त

Drug Smuggling in Punjab : पंजाब सरकार नशा तस्करों की संपत्ति करेगी जब्त

BY: • LAST UPDATED : January 4, 2023

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Drug Smuggling in Punjab): पंजाब सरकार ने प्रदेश में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कड़ा फैसला लिया है। मान ने कहा कि प्रदेश में नशा तस्करों की संपत्ति सरकार जब्त करेगी। गत दिवस चंडीगढ़ में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस फैसले का ऐलान किया। इस अवसर पर मान ने कहा कि प्रदेश से नशा व नशा तस्कर खत्म करने के लिए सरकार को कई कड़े फैसले लेने होंगे। जिनमें से एक यह है।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य मे कहीं भी नशा तस्करी की सूचना मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रदेश की जो पंचायतें अपने प्रयास से गांव को नशा मुक्त करती हैं उन्हें विशेष ग्रांट दी जाएगी।

प्रदेश के लिए नशा बेहद गंभीर समस्या

ज्ञात रहे कि पंजाब में नशा बहुत ज्यादा मात्रा में तस्करी करके लाया जा रहा है। यह तस्करी अंतरराष्टÑीय सीमा के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी हो रही है। यहां तक की मुंबई व गुजरात के पोर्ट पर पकड़ी गई नशे की कई बड़ी खेप के तार भी पंजाब के नशा तस्करों से जुड़ते रहे हैं। समय-समय पर सामाजिक और अन्य संगठनों द्वारा करवाए सर्वेक्षण भी बताते हैं कि पंजाब की बड़ी आबादी नशे लेने की आदी हो चुकी है।

पंजाब में चुनावी मुद्दा रहता है नशा

पंजाब में हर बार विधानसभा चुनाव में नशा और नशा तस्करी बड़ा मुद्दा बनता है। विधानसभा चुनाव 2022 में भी आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार में प्रदेश से नशा व नशा तस्करी समाप्त करने का वादा जनता से किया था।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: