इंडिया न्यूज, गांधीनगर Drugs recovered from Pakistani boat: पाकिस्तानी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पंजाब और जम्मू कश्मीर में वे जहां ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स भेज रहे हैं वहीं समुद्री मार्ग से गुजरात की बंदरगाहों पर भी ड्रग्स भेजने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तानी तस्करों की ऐेसी ही एक कोशिश नाकाम करते हुए गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड ने संयुक्त प्रयास करते हुए भारतीय समुद्री सीमा में पाकिस्तानी नाव को पकड़ा।
इस नाव को उस समय पकड़ा गया जब वह अवैध तरीके से भारत की समुद्री सीमा में घुस रही थी। तलाशी लेने पर नाव से 300 करोड़ रुपए मुल्य की 40 किलो ड्रग और 10 पिस्टल बरामद की गई। इसके साथ ही नाव से 210 कारतूस भी बरामद हुए।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को गुप्त जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से एक नाम बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करेगी। यह नशीले पदार्थ गुजरात की बंदरगाहों पर उतारने का प्रयास करेंगे। सूचना को पुख्ता करते हुए गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राज्य की समुद्री सीमा के पास एक पाकिस्तानी नाव अल सोहली को पकड़ा है।
नाव से 40 किलो ड्रग्स बरामद हुई है। इसके साथ 10 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तानी नागरिक हैं। ज्ञात रहे कि यह नाव पाकिस्तानी समुद्री सीमा में मछली पकड़ने का कार्य करती थी। अब पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है कि वे कब से ड्रग तस्करी में लगे हुए हैं और उनका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।
यह भी पढ़ें : Veer Baal Divas : वीर बाल दिवस हमें सिख गुरुओं का बलिदान याद दिलाएगा : मोदी