इंडिया न्यूज, अमृतसर (Drugs Smuggling in Punjab ): महंगी वस्तुओं की विदेशों से तस्करी आम बात है। हर रोज किसी न किसी एयरपोर्ट पर बाहरी देशों से सोना, चांद और अन्य कीमती धातुओं की तस्करी का मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही मामला अब पंजाब के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर में सामने आया है। यहां पर कस्टम विभाग ने जांच के दौरान विदेशी सिगरेट की खेप जब्त की है।
इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 29 लाख रुपए के करीब बताई गई है। इस सिगरेट को तस्करी करके दुबई से भारत लाया जा रहा था। कस्टम विभाग और पुलिस ने इस तस्करी के अलग-अलग केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि अभी पता नहीं चल पाया है कि इस खेप को किसने रिसीव करना था और भेजने वाला कौन है।
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिगरेट की यह खेप दुबई से आने वाले विदेशी ब्रांड सिगरेट की तस्करी का मामला दर्ज किया। मिली जानकारी के अनुसार इस खेप को नाइकी जूतों के काले रंग के पैकेट्स में छिपाकर लाया जा रहा था। कस्टम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जब खेप को खोल कर जांच शुरू की गई तो उसमें से 2.60 लाख सिगरेट्स निकली हैं।
जिनकी इंटरनेशनल वैल्यू 29.5 लाख रुपए के करीब आंकी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होने के चलते विदेशों खासकर खाड़ी देशों से आने वाली किसी भी खेप की अच्छी तरह जांच की जाती है। क्योंकि हमेशा ऐसी खेप में अलग-अलग तरह की तस्करी की संभावना बनी रहती है। इस बार भी जब ये खेप अमृतसर पहुंची तो इसकी गहनता से जांच करने के बाद इस मामले का पटाक्षेप हो पाया।
अंबाला में मंत्री अनिल विज का जनता दरबार: SHO सतीश कुमार सस्पेंड, FIR न दर्ज…
आयुर्वेदिक उपायों और पारंपरिक पकवानों की ओर झुके लोग India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ayurveda…
सर्दियों का मौसम सेहत बनाने और खाने-पीने का खास वक्त होता है। ठंड में अगर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UP Pilibhit Encounter : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर…
किसानों को लेकर अब भी माहौल ठंडा नहीं हुआ है। लगातार किसान सीमाओं पर डटे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways : बस यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए…