होम / Earthquake Tremors : चीन के तिब्बत प्रांत में 7.1 तीव्रता के भूकंप से जानिए इतने लोगों की मौत, 130 घायल; भारत, नेपाल और भूटान में भी महसूस हुए झटके

Earthquake Tremors : चीन के तिब्बत प्रांत में 7.1 तीव्रता के भूकंप से जानिए इतने लोगों की मौत, 130 घायल; भारत, नेपाल और भूटान में भी महसूस हुए झटके

BY: • LAST UPDATED : January 7, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Earthquake Tremors : चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह 7.1 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस भूकंप से अब तक 95 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है और 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी की मानें तो भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग इलाके में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। यह भूकंप सुबह 9:05 बजे (भारतीय समयानुसार 6:30 बजे) आया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप की वजह से तिब्बत में 1000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा।

भारत के NCS ने दी जानकारी

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। भूकंप का असर नेपाल, भूटान, भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी महसूस किया गया। हालांकि, भारत में फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। पहले भूकंप के तुरंत बाद क्षेत्र में दो और भूकंप महसूस किए गए। इन झटकों से डर का माहौल बन गया है। स्थानीय अधिकारी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं और हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

भूकंप की आहट पाते ही लोग जान बचाकर खुले इलाकों में भागने लगे।

तिब्बत में भारी नुकसान

आपको बता दें कि इस भूकंप से तिब्बत के शिजांग इलाके में भारी जनहानि और संपत्ति का नुकसान हुआ है। कई घर और इमारतें ढह गईं हैं। राहत और बचाव कार्य में प्रशासन जुटा हुआ है। चीन की आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।

सिक्किम और उत्तराखंड में भी…

वहीं सिक्किम और उत्तराखंड में लोगों ने भी सुबह भूकंप के झटके महसूस किए। लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल आए, लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। उधर, नेपाल और भूटान में स्थिति की बात करें तो यहां भी हल्के झटके महसूस किए गए। यहां भी किसी बड़ी क्षति की सूचना नहीं है।

Delhi Election Date 2025 : 5 फरवरी को होगा मतदान, 8 फरवरी को नतीजे, 33 हजार बूथों पर होंगे डेढ़ करोड़ मतदाता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT