होम / Earthquake Tremors in Kinnaur किन्नौर में आया भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 4.1 थी इसकी तीव्रता

Earthquake Tremors in Kinnaur किन्नौर में आया भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 4.1 थी इसकी तीव्रता

• LAST UPDATED : February 6, 2022

Earthquake Tremors in Kinnaur किन्नौर में आया भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 4.1 थी इसकी तीव्रता

इंडिया न्यूज़, शिमला: 

Earthquake Tremors in Kinnaur : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 आंकी गई। रविवार सुबह 11:27 बजे आए इस भूकंप का केंद्र किन्नौर जिले में था और यह जमीन के अंदर करीब 10 किलोमीटर गहराई पर था। (Earthquake Tremors in Kinnaur) भूकंप के झटके महसूस होते ही कई लोग दहशत में आ गए और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के इस झटके से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।Earthquake Tremors in Kinnaur

शनिवार को कुल्लू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे

Earthquake Tremors in Kinnaur

Earthquake Tremors in Kinnaur

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से किन्नौर में भूकंप आने की पुष्टि की गई है। इससे पहले शनिवार को कुल्लू जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। (Earthquake Tremors in Kinnaur)बता दें कि हिमाचल भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। प्रदेश के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर सिस्मिक जोन पांच और लाहौल स्पीति, शिमला, सिरमौर, सोलन जोन चार में आते हैं। इसके चलते हिमाचल में भूकंप के हलके झटके आते रहते हैं।

Also Read : Lata Mangeshkar Passed Away स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन