इंडिया न्यूज, Delhi News (ED Raid At National Herald Office) : नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से कुछ दिन पहले पूछताछ हो चुकी है लेकि अब ईडी ने एक ओर कार्रवाई कर डाली। जी हां, मनी लांड्रिंग मामले में ईडी टीम नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापेमारी की है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर के साथ ही 12 ठिकानों पर छापेमारी की है।
ईडी द्वारा हाल ही में सोनिया गांधी से 3 दिनों तक की गई पूछताछ में 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। पूछताछ का यह सिलसिला 18 जुलाई शुरू होकर 26 जुलाई तक चला।
पहले दिन की बात की जाए तो इस दिन करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई। तब उनसे 27-28 सवाल पूछे गए थे। वहीं 26 जुलाई को करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई। तब सोनिया ने ज्यादातर सवालों का जवाब ‘नहीं मालूम’ में ही दिया था।
वहीं सोनिया के अलावा ईडी ने उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी इस मामले में पांच दिनों तक विभिन्न सत्रों में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें : Sonia Gandhi ED Appearance 3rd Day : आज फिर तीसरे दिन होगी पूछताछ
यह भी पढ़ें : 5g Auction Complete : अंतिम बोली रिलायंस जियो के नाम, 1.50 लाख करोड़ रुपए की लगी बोली