India News Haryana (इंडिया न्यूज), China HMPV Virus : कोरोना महामारी के 5 साल बाद चीन में एक और रेस्पिरेटरी वायरस ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है। खबरों के मुताबिक चीन में HMPV के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने से बेड की कमी भी अब खलने लगी है। हालांकि, चीन ने अब तक इसे लेकर कोई आपातकालीन घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें कि भारत में HMPV के अब तक दो मामले दर्ज किए गए हैं। ये दोनों मामले कर्नाटक में सामने आए, जिनमें एक 8 महीने का बच्चा और एक 3 महीने की बच्ची संक्रमित पाए गए। यह वायरस विशेष रूप से 2 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों पर अटैक कर रहा है।
HMPV एक RNA वायरस है, जो आमतौर पर ठंड और खांसी जैसे लक्षण पैदा करता है। मुख्य लक्षण: बुखार, खांसी, गले में खराश, घरघराहट, और सांस लेने में कठिनाई है। वहीं अगर गंभीर लक्षण की बात करें तो वायरस का अधिक प्रभाव होने पर निमोनिया और ब्रोंकाइटिस का खतरा होता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने और संपर्क में आने से फैलता है। सामने वाला व्यक्ति तुरंत इस वायरस की चपेट में आ जाता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि HMPV को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। यह वायरस नया नहीं है। पहली बार 2001 में नीदरलैंड में इसका पता चला था। HMPV चीन के अलावा ब्रिटेन, फिनलैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी पाया गया है। अब तक कोई ऐसा वैरिएंट सामने नहीं आया है, जो कोरोना की तरह तेजी से फैलने वाला हो। डॉ. अंकित बंसल के अनुसार, “फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह महामारी का रूप लेगा। हमें आधिकारिक बयानों और डेटा का इंतजार करना चाहिए।”
HMPV और कोरोना वायरस अलग फैमिली के वायरस हैं, लेकिन इनमें कुछ समानताएं हैं:
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…