होम / Effect Of Omicron On Crypto क्रिप्टोकरेंसी बाजार लाल निशान पर, बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट

Effect Of Omicron On Crypto क्रिप्टोकरेंसी बाजार लाल निशान पर, बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट

• LAST UPDATED : December 8, 2021

Effect Of Omicron On Crypto  

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Effect Of Omicron On Crypto : विश्व में बढ़ रहे कोरोना के ओमिक्रान वेरिएंट से न केवल शेयर बाजार में डर का माहौल है बल्कि अब क्रिप्टो बाजार पर भी इसका असर दिखने लगा है। यह कारण है कि पिछले एक सप्ताह में बहुत सारी क्रिप्टो में गिरावट आई है। क्रिप्टो में गिरावट की वजह से इससे जुड़े फंड और प्रोडक्ट से निवेशकों के निकलने की रफ्तार तेज हुई है।

पिछले एक हफ्ते में बिटक्वाइन 57 हजार डॉलर से गिर कर 46,581 डॉलर पर आ गया है। वहीं CoinMarketCap के मुताबिक इथेरियम (Ethereum), बिनान्स (Binance Coin), कारडानो (Cardano), Polkadot, Dogecoin, Avalanche, shiba Inu में भी गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले सप्ताह निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसी में 18.40 करोड़ डॉलर का निवेश किया लेकिन शुक्रवार को उन्होंने 4 करोड़ डॉलर निकाल भी लिए। इसके पिछले सप्ताह क्रिप्टोकरेंसी प्रोडक्ट में 30.6 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ था और यह रिकार्ड 9.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया था।

क्यों आ रही है Cryptocurrency में गिरावट(Effect Of Omicron On Crypto)

दरअसल, कई देशों में Cryptocurrency को लेकर रेगुलेशन और प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। भारत में भी इसके बैन की खबरें हैं। इसी कारण निवेशकों में भय का माहौल है। बिटकॉइन ने हालांकि 20% टूटने के बाद थोड़ी रिकवरी दिखाई और यह अब फिर से 50000 के करीब कारोबार कर रही थी।

Also Read : AUSvENG Ashes LIVE: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का बारिश की वजह से मैच थमा

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT