होम / Telangana: सिकंदराबाद के शोरूम में इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करते समय लगी आग, आठ की मौत

Telangana: सिकंदराबाद के शोरूम में इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करते समय लगी आग, आठ की मौत

BY: • LAST UPDATED : September 13, 2022

इंडिया न्यूज, हैदराबाद (Telangana): सिकंदराबाद में सोमवार देर रात एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करते समय यह घटना हुई है। बाइक चार्ज करते समय आग लग गई जिस वजह इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। शोरूम में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

Telangana

शॉर्ट सर्किट की वजह हुआ हादसा

डीसीपी नॉर्थ जोन चंदना दीप्ति ने बताया, पहले 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन दम घुटने के कारण दो अन्य की मौत सामने आई है। अभी तक की जांच में सामने आया हे कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। वहीं अधिकारियों ने बताया कि शोरूम के ऊपर लॉज भी स्थित है। जिससे आग लगने के कारण पहले व दूसरे माले पर धुंआ भर गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा। इसके बाद लोगों ने इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई।

Telangana

दम घुटने से कई लोगों की मौत

स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, कई लोग इसमें फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को इमारत से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच नए स्कूटर व सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने स्कूटर जल कर खाक हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

इस बड़े हादसे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि सिकंदराबाद में आग लगने से हुई आठ लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिवार को दो लाख रुपये व घायलों को 50,000 रुपये के भुगतान का एलान किया।

यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra Day 6 : केरल पदयात्रा में उमड़ी भारी भीड़

यह भी पढ़ें : Gyanvapi Masjid Shringar Gauri Case Update : केस सुनने लायक, ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले पर आगे भी सुनवाई जारी रहेगी : कोर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: