इंडिया न्यूज, हैदराबाद (Telangana): सिकंदराबाद में सोमवार देर रात एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करते समय यह घटना हुई है। बाइक चार्ज करते समय आग लग गई जिस वजह इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। शोरूम में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
डीसीपी नॉर्थ जोन चंदना दीप्ति ने बताया, पहले 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन दम घुटने के कारण दो अन्य की मौत सामने आई है। अभी तक की जांच में सामने आया हे कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। वहीं अधिकारियों ने बताया कि शोरूम के ऊपर लॉज भी स्थित है। जिससे आग लगने के कारण पहले व दूसरे माले पर धुंआ भर गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा। इसके बाद लोगों ने इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई।
स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, कई लोग इसमें फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को इमारत से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच नए स्कूटर व सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने स्कूटर जल कर खाक हो गए।
इस बड़े हादसे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि सिकंदराबाद में आग लगने से हुई आठ लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिवार को दो लाख रुपये व घायलों को 50,000 रुपये के भुगतान का एलान किया।
यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra Day 6 : केरल पदयात्रा में उमड़ी भारी भीड़
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…