इंडिया न्यूज, हैदराबाद (Telangana): सिकंदराबाद में सोमवार देर रात एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करते समय यह घटना हुई है। बाइक चार्ज करते समय आग लग गई जिस वजह इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। शोरूम में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
डीसीपी नॉर्थ जोन चंदना दीप्ति ने बताया, पहले 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन दम घुटने के कारण दो अन्य की मौत सामने आई है। अभी तक की जांच में सामने आया हे कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। वहीं अधिकारियों ने बताया कि शोरूम के ऊपर लॉज भी स्थित है। जिससे आग लगने के कारण पहले व दूसरे माले पर धुंआ भर गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा। इसके बाद लोगों ने इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई।
स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, कई लोग इसमें फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को इमारत से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच नए स्कूटर व सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने स्कूटर जल कर खाक हो गए।
इस बड़े हादसे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि सिकंदराबाद में आग लगने से हुई आठ लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिवार को दो लाख रुपये व घायलों को 50,000 रुपये के भुगतान का एलान किया।
यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra Day 6 : केरल पदयात्रा में उमड़ी भारी भीड़
बैठक के दौरान ब्लॉक समिति के 7 वार्डों का समर्थन मिलने के बाद सोनिया केशव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…