इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh (Ujjain Mobile Blast) : आज के समय में ऐसा कोई ही व्यक्ति होगा, जिसके पास मोबाइल नहीं होगा। आधुनिकता के इस दौर में मोबाइल को छोड़ना भी संभव नहीं है लेकिन मोबाइल के प्रयोग के बारे में हर किसी को जानकारी जरूर होनी चाहिए कि क्योंकि सही तरह से मोबाइल प्रयोग न करने के कारण कई बड़े हादसे भी सामने आ रहे है। जैसे कि आज एक बड़ा हादसा मध्यप्रदेश के उज्जैन में हो गया।
जानकारी के अनुसार उज्जैन से 40 किमी दूर बड़नगर में मोबाइल के कारण एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें बुजुर्ग की मौत ही हो गई। यहां डायवर्जन रोड रोड पर एक बुजुर्ग दयाराम बारोड़ (68) घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहा था। इस बातचीत के दरम्यान कुछ ही देर में मोबाइल में ब्लास्ट हो गया, जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक के चीथड़े उड़ गए। वहीं हादसे के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत से पैदा हो गई।
वहीं इस बारे में जब मोबाइल एक्सपर्ट विक्की अडयानी के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि चार्जिंग के समय बैटरी के सेल डेड रहते हैं, जिससे फोन के अंदर केमिकल चेंज होते हैं और इस दौरान अगर फोन पर बात की जाती है तो बैटरी ओवरहीट हो फट जाती है।
यह भी पढ़ें : India Corona Update : देश में आज आए 169 केस