होम / Electric Vehicle In India जल्द मिलेगी ईवी की सुविधा : गडकरी

Electric Vehicle In India जल्द मिलेगी ईवी की सुविधा : गडकरी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 23, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Electric Vehicle In India देश के लोगों को जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन की सेवा मिलेगी है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा की। गडकरी ने कहा कि अपना देश मात्र एक कदम इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) की क्रांति से दूर है। इसके आ जाने से परिस्थितियां बदलने लगेंगी। आने वाले एक दो वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें भी भारत में चलने वाली पेट्रोल व डीजल की कारों की कीमतों के बराबर होंगी।

ऑटोमोबाइल कंपनियां आने से बढ़ेगा कॉम्पीटिशन, घटेगी कीमतें (Electric Vehicle In India) 

मंगलवार को इंडियन चैंबर्स आफ कॉमर्स के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि देश में ईवी की उत्पादों को बढ़ना के लिए अब आटोमोबाइल की कंपनियां भी आगे रही हैं। उनके आने से कॉम्पीटिशन में इजाफा होगा और कीमतें भी कम होंगी। उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा समय इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत ज्यादा होने की वजह इनके उत्पादन में कमी है। करीब 250 स्टार्ट कंपनियां ईवी टेक्नोलॉजी को सस्ता करने के लिए लगातार इनोवेशन कर रही हैं। देश ईवी क्रांति का इंतजार कर रहा है।

भारत दुनिया का बनने जा रहा बड़ा बाजार (Electric Vehicle In India)

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने ऐलान किया है कि भारत बहुत जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले पर दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बनाने वाला है। अगले 5 सालों में सरकार 600 से ज्यादा जगहों पर रोड-साइड सुविधाएं विकसित करने की योजना में है। इससे सभी जगहों पर ईवी चर्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।

प्रदूषण से भी मिल पाएगी राहत (Electric Vehicle In India)

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईवी के भारत में आ जाने से दिल्ली समेत देश के प्रदूषित राज्यों में इसके संचालन से प्रदूषण कम होगा। वहीं, वाहन भी महंगे कम होंगे और मेंटिनेंस कम होगी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों ने पूछा कि अब आप किसको चुनेगें? इसके अलावा हम भारत में ईवी के माध्यम से वैकाल्पिक इंधन को भी बढ़ावा दे रहे हैं, जैसे इथेनॉल, बायो-एलएनजी और ग्रीन हाइड्रोजन।

Read More : Taj mahal In Burhanpur पत्नी को किया गिफ्ट

Connect With Us: Twitter Facebook