इंडिया न्यूज, Washington (Elon Musk) : टेस्ला फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk ) एक बार फिर विश्व के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। जी हां, मस्क ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति की पोजीशन एक बार फिर हासिल कर ली है। वहीं टेस्ला के शेयर 5.5% से बढ़कर 207.63 डॉलर पर पहुंच गए हंै जिस कारण मस्क की नेटवर्थ बढ़ी है। बता दें कि मस्क की कुल नेटवर्थ 187.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 15.4 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
विश्व के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 15.32 लाख करोड़ रुपए यानि 185.3 बिलियन डॉलर यानि है। मालूम रहे कि अभी बीते दिसंबर के मिड में अरनॉल्ट ने मस्क को नंबर 1 की पोजीशन से पीछे कर दिया था। तब से वो ही टॉप पर बने हुए थे।
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ही इकलौते भारतीय हैं जो बिलेनियर्स की टॉप टेन लिस्ट में शामिल हैं। 81.1 बिलियन डॉलर यानि 6.70 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ अंबानी 10वें नंबर पर इस समय हैं। वहीं लिस्ट को देखा जाए तो उसमें तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस, चौथे पर बिल गेट्स और पांचवें पर वॉरेन बफे हैं।
यह भी पढ़ें : India Corona Update : देश में आज आए 169 केस
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…