इंडिया न्यूज, श्रीनगर (Encounter in Avantipora Update ): घाटी के अवंतीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कल रात से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इस क्षेत्र में अभी कई अन्य आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। इसी के चलते सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर गत रात्रि को इस क्षेत्र में जांच अभियान चलाया था।
इस बीच सूचना है कि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। दरअसल सुबह सूचना मिली थी की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए थे। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां एक जवान ने उपचार के दौरान शहादत प्राप्त की।
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार मारा गया दहशतगर्द हाल ही में पुलवामा में मारे कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। उसकी पहचान पुलवामा के आकिब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। उसने शुरुआत में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम किया और इन दिनों वह टीआरएफ आतंकी संगठन के साथ काम कर रहा था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी मुठभेड़ होने की पुष्टि की थी।
रविवार को पुलवामा जिले के अच्छन गांव में पत्नी के साथ बाजार जा रहे कश्मीरी पंडित बैंक गार्ड संजय शर्मा की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारों के पडगामपोरा में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। हमले के बाद से ही पुलिस तथा सुरक्षा बलों की टीमें लगातार हत्यारों की तलाश में जुटी हुई हैं। पंडित संजय शर्मा का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अर्थी को मुस्लिमों ने भी दिया कंधा।