इंडिया न्यूज, श्रीनगर (Encounter in Avantipora Update ): घाटी के अवंतीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कल रात से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इस क्षेत्र में अभी कई अन्य आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। इसी के चलते सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर गत रात्रि को इस क्षेत्र में जांच अभियान चलाया था।
इस बीच सूचना है कि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। दरअसल सुबह सूचना मिली थी की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए थे। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां एक जवान ने उपचार के दौरान शहादत प्राप्त की।
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार मारा गया दहशतगर्द हाल ही में पुलवामा में मारे कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। उसकी पहचान पुलवामा के आकिब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। उसने शुरुआत में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम किया और इन दिनों वह टीआरएफ आतंकी संगठन के साथ काम कर रहा था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी मुठभेड़ होने की पुष्टि की थी।
रविवार को पुलवामा जिले के अच्छन गांव में पत्नी के साथ बाजार जा रहे कश्मीरी पंडित बैंक गार्ड संजय शर्मा की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारों के पडगामपोरा में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। हमले के बाद से ही पुलिस तथा सुरक्षा बलों की टीमें लगातार हत्यारों की तलाश में जुटी हुई हैं। पंडित संजय शर्मा का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अर्थी को मुस्लिमों ने भी दिया कंधा।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…