इंडिया न्यूज, कश्मीर Encounter in Kashmir : घाटी में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए तीन आंतकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीटर पर की। तीनों आतंकवादी स्थानीय थे और दो की पहचान सुरक्षा बलों द्वारा की जा चुकी है। तीसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पाई। जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान लतीफ लोन के रूप में हुई है वह शोपिया का रहने वाला था और पिछले दिनों हुई कश्मीरी पंडित की हत्या का मुख्यारोपी था। मारे गए आतंकवादियों के पास से एके-47 सहित अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान मुंज मार्ग क्षेत्र पर सुरक्षा कर्मियों और आंतकवादियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इसमें तीनों आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है।
हर साल घाटी में सर्दी के दिनों में घुसपैठ व आतंकवादी वारदातों में वृद्धि हो जाती है। धुंध गहरी होने के कारण जहां पाकिस्तान से आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश में जुटे रहते हैं वहीं स्थानीय आतंकवादी सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने के लिए सरगर्म हो जाते हैं । इससे सुरक्षा बलों की चुनौती दोगुनी हो जाती है।
सुरक्षा बलों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में घाटी में 134 के करीब आतंकवादी एक्टिव हैं। इनमें विदेशी व स्थानीय आतंकी शामिल हैं। इसके अलावा सुरक्षा बलों द्वारा इस साल 176 आतंकियों कोे मौत के घाट उतारा जा चुका है।
पूंडरी में 15 करोड़ के विकासकार्यों को समर्पित किया पूंडरी की फिरणी (मिठाई) की तारीफ़…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…