इंडिया न्यूज, कश्मीर Encounter in Kashmir : घाटी में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए तीन आंतकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीटर पर की। तीनों आतंकवादी स्थानीय थे और दो की पहचान सुरक्षा बलों द्वारा की जा चुकी है। तीसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पाई। जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान लतीफ लोन के रूप में हुई है वह शोपिया का रहने वाला था और पिछले दिनों हुई कश्मीरी पंडित की हत्या का मुख्यारोपी था। मारे गए आतंकवादियों के पास से एके-47 सहित अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान मुंज मार्ग क्षेत्र पर सुरक्षा कर्मियों और आंतकवादियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इसमें तीनों आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है।
हर साल घाटी में सर्दी के दिनों में घुसपैठ व आतंकवादी वारदातों में वृद्धि हो जाती है। धुंध गहरी होने के कारण जहां पाकिस्तान से आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश में जुटे रहते हैं वहीं स्थानीय आतंकवादी सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने के लिए सरगर्म हो जाते हैं । इससे सुरक्षा बलों की चुनौती दोगुनी हो जाती है।
सुरक्षा बलों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में घाटी में 134 के करीब आतंकवादी एक्टिव हैं। इनमें विदेशी व स्थानीय आतंकी शामिल हैं। इसके अलावा सुरक्षा बलों द्वारा इस साल 176 आतंकियों कोे मौत के घाट उतारा जा चुका है।
विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले…
प्रदेश की जनता के सपनों को साकार करेगी राज्य सरकार- गांव का विकास करना सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Schools Temporarily Closed : इन दिनों हरियाणा ही नहीं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime News : थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय…
कहा- हरियाणा की कुल आबादी में 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : सीआईए-1 टीम ने ईनामी बदमाश मोनू को…