होम / गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का अनकॉउंटर

गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का अनकॉउंटर

BY: • LAST UPDATED : April 13, 2023

इंडिया न्यूज़, झांसी (Encounter of Atiq Ahmed’s son Asad) : उत्तर प्रदेश से बहुत बड़ी खबर है। उमेश पाल मर्डर केस में माेस्ट वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने मार गिराया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का ईनाम था। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर झांसी में STF ने किया। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं।

24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया।

एक तरफ अतीक की पेशी, दूसरी तरफ एनकाउंटर

एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जब प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी। अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती की जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था। उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को दोनों से उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ करनी है। उसके पास 200 सवालों की लिस्ट है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT