होम / EPFO ने 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर तय की

EPFO ने 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर तय की

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 10, 2024
  • सीबीटी की बैठक में लिया गया फैसला

India News (इंडिया न्यूज़), EPFO, नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर शनिवार को 8.25 प्रतिशत तय करने का ऐलान किया है, जोकि यह पिछले 3 साल में सर्वाधिक है। ईपीएफओ ने मार्च 2023 में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मामूली रूप से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था जो 2021-22 में 8.10 प्रतिशत थी।

ईपीएफओ (EPFO) में फैसले लेने वाली निकाय सीबीटी यानि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने आज ही बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि के लिए 2023-24 में ब्याज दर 8.25% करने का निर्णय लिया है। सीबीटी ने मार्च 2021 में ईपीएफ पर ब्याज दर 8.5% प्रतिशत तक तय की थी।

बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि 20 या अधिक कर्मचारियों वाले संगठनों में वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एक अनिवार्य योगदान है। इसके तहत कर्मचारी के वेतन से मासिक आधार पर 12 प्रतिशत हिस्सा ईपीएफ खाते में डाला जाता है और उतना ही योगदान नियोक्ता द्वारा दिया जाता है। नियोक्ता के हिस्से में से 3.67 प्रतिशत हिस्सा ईपीएफ खाते में और बाकी का 8.33 प्रतिशत हिस्सा ईपीएस में जमा किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : अंबाला में शंभू बॉर्डर पर सर्विस रोड बंद

यह भी पढ़ें : Youth Murder : पानीपत समालखा में युवक का मर्डर

Tags: