India News Haryana (इंडिया न्यूज), Etah News : उत्तर प्रदेश के जिला एटा में तेज बारिश के बीच मकान की छत गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। मलबे में एक ही परिवार के 6 लोग दब गए, जिनमें 3 मासूम समेत 4 की मौत हो गई। मृतकों में दादी और नातिन हैं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मामला एटा जिले के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कूकपुरा का है।
छत जर्जर हालत में हो चुकी थी जिस कारण बारिश में तेज धमाके के साथ यह भर-भराकर गिर गई। आवाज सुनकर आसपास के घरों में सो रहे लोग मौके पर पहुंच गए। घायल हुए 4 लोगों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे सभी 6 लोगों को बाहर निकाला।
पूरा मामला जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कूकपुरा का है, जहां रामगोपाल का परिवार रात को खाना खाने के बाद सो रहा था. तभी अचानक तेज आवाज के साथ भरभरा कर छत धराशाई हो गई जिसमें घर में सो रहे 6 लोग दब गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे के नीचे दबे सभी 6 लोगों को निकाला जिसमें दादी होशियारी देवी और नातिन अंशिका की मौत हो गई।
आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : Cloud Burst In Kullu : कुल्लू के सिंहगाड़, मलाणा व मणिकर्ण में फटे बादल, मची तबाही, 43 लोग लापता
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…