होम / Excise Policy Case : मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 मार्च तक बढ़ी

Excise Policy Case : मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 मार्च तक बढ़ी

• LAST UPDATED : March 2, 2024
 India News (इंडिया न्यूज), Excise Policy Case, नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने हिरासत को 7 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी तरफ आप सांसद संजय सिंह को भी कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनकी भी न्यायिक हिरासत को 7 मार्च तक बढ़ाई गई है।

ईडी 8 बार सीएम केजरीवाल को जारी कर चुकी समन

वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए कई समने भेजे है लेकिन पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी द्वारा जारी आठवें समन को भी ‘अवैध’ करार दिया है और कहा कि बार-बार समन भेजने के बजाय ईडी को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

जानिए ये है पूरा मामला

दिल्ली शराब घोटाला मामला या उत्पाद शुल्क नीति का उक्त मामला है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की 2021-22 की उत्पाद नीति ने गुटबंदी की अनुमति दी और कुछ डीलरों का पक्ष लिया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। हालांकि आप ने इन आरोपों को जोरदार खंडन किया है। पिछले वर्ष ईडी ने मामले में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की थी। एजेंसी ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल की सिफारिश पर दर्ज किए गए सीबीआई मामले का संज्ञान लेने के बाद एफआईआर दर्ज करने के बाद उसने अब तक इस मामले में 200 से अधिक तलाशी अभियान चलाए हैं।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Live Updates : शंभू-खनौरी के साथ डबवाली बॉर्डर पर भी धरना देंगे किसान

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : हरियाणा को ITBP की 5 और CRPF की 10 कंपनियां मिली

Tags: