Andhra Pradesh Explosion : फैक्टरी में दो शिफ्ट में 381 कर्मचारी करते हैं काम
जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने बताया कि जिले के अचुटापुरम स्थित एसेंशिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में कल दोपहर 2:15 बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में दो शिफ्ट में 381 कर्मचारी काम करते हैं और धमाका लंच के समय हुआ, इसलिए, अंदर कर्मचारी कम थे।
सीएम ने दिए घटना की जांच के आदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है। वह आज मौके पर जाएंगे। उन्होंने कहा, धमाका बिजली से संबंधित होने का संदेह है। 40 घायल लोगों को अनकापल्ली और अचुटापुरम के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राज्य के जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज अनकापल्ली जिले के अच्युतपुरम का दौरा करेंगे और फार्मा कंपनी दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिवारों से मिलेंगे।
पीएमओ ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे की घोषणा की है। पीएमओ कार्यालय के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया गया है। साथ ही पीएमओ ने यह भी कहा कि पीएम मोदी इस दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर बेहद दुखी हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।