होम / Famous Singer In India News Punjab Conclave जानें ये बोलीं सतविंद्र बिट्टी

Famous Singer In India News Punjab Conclave जानें ये बोलीं सतविंद्र बिट्टी

• LAST UPDATED : December 6, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Famous Singer In India News Punjab Conclave मशहूर सिंगर सतविंद्र बिट्टी ने सोमवार को इंडिया पंजाब के मंच पर अपने विचार रखे। सतविंद्र बीटी ने कहा कि लड़कियोंं के लिए पहले भी अच्छा टाइम नहीं था, अब भी अच्छा नहीं है। पहले गायिकी में और अब कांग्रेस में महिला होकर आगे आना मुश्किल है। बड़ी बात यह है कि पंजाब में जलील बहुत किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। सयासत में भी मुश्किल काम है। इसलिए ही लड़कियां आगे आना नहीं चाहती।

यहां देखें लाइव

दिल्ली सरकार महिलाओं को पैसा नहीं, रोजगार दे (Famous Singer In India News Punjab Conclave)

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के महिलाओं को एक हजार रुपए देने के बयान पर कहा कि रुपए देना क्या है, उनके लिए काम लेकर आओ। उनके हाथ मजबूत करो, उन्हें राजनीति में लेकर आओ, उन्हें आगे बढ़ाओ। उन्होंने कहा कि चुनावी वादे करना और बोलना सबको पता है, कैसा है। अगर लड़कियां एक दूसरे को स्पॉट करें तो बात बन जाएगी।

Read More : India News Punjab Conclave हर किसी के काम करने का तरीका अलग : चन्नी

नारी ही समाज को बनाने वाली : बीबी परमजीत कौर (Famous Singer In India News Punjab Conclave)

वहीं पूर्व एमपी बीबी परमजीत कौर ने भी इंडिया न्यूज पंजाब के मंच पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में बीबी परमजीत कौर ने नारी समाज को बनाने वाली होती है, अगर नारी मजबूत नहीं, तो समाज मजबूत हो ही नहीं सकता। राजनीति भी इसी से जुड़ी है, जब तक हमारी नारी मजबूत नहीं होगी, सुधार हो ही नहीं सकतौ। नारी जब पैदा होती है, तो उसके साथ कई रिश्ते जुड़ जाते हैं। नारी को मजबूत करना, समाज को मजबूत करना एक ही बात है। नारी को जब तक राजनीतिक तौर पर मजबूत नहीं किया जा सकता है, तब तक ऐसा नहीं हो सकता। चाहे समाज है, उसमें बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। हालात पहले के मुकाबले कुछ सुधार हुआ है, लेकिन वो उम्मीद पूरी नहीं हो पाई है।

Also Read: Grewal In India News Punjab Conclave राजनीति में किसी को हिंसक नहीं होना चाहिए

Also Read : Raja Warring In India News Punjab Conclave प्रदेश में बस माफिया पर कसी लगाम : वड़िंग

Connect With Us : Twitter Facebook