होम / Farmer Leader Dallewal जल्द होंगे रिहा, 1 दिसंबर को पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे किसान

Farmer Leader Dallewal जल्द होंगे रिहा, 1 दिसंबर को पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे किसान

• LAST UPDATED : November 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Leader Dallewal : शुक्रवार को हरियाणा-पंजाब सीमा के खनौरी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस और प्रशासन ने किसान नेताओं से बैठक की और इस बैठक में में पंजाब पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को रिहा करने की बात मान ली है, जिसके बाद किसान नेता, डल्लेवाल को लेने के लिए खनौरी बॉर्डर से लुधियाना के लिए रवाना हो गए।

Farmer Leader Dallewal :  मरणव्रत जारी रहेगा

जानकारी देते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि फिलहाल उनकी डल्लेवाल से बात नहीं हो पाई है, लेकिन अधिकारियों ने बताया है कि उनकी सेहत ठीक है। सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि उनकी एक ही मांग थी कि डल्लेवाल को रिहा किया जाए, जो पंजाब सरकार ने उनकी यह मांग मान ली है। डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर मोर्चे में शामिल होंगे और उनका मरणव्रत जारी रहेगा।

बता दें कि 26 नवंबर को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत शुरू करने का ऐलान किया था, लेकिन रात 2 बजे पंजाब पुलिस ने उन्हें टेंट से हिरासत में ले लिया और लुधियाना के DMC अस्पताल भेज दिया था। इस घटनाक्रम के बाद किसान नेताओं ने खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग की और पूर्व सैनिक सुखजीत सिंह हरदो झंडे को मरणव्रत पर बैठाने का निर्णय लिया, आज उनके मरणव्रत का चौथा दिन है।

सीएम मान पहले कहते थे कि वे किसानों के वकील हैं

वहीं किसान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से खफा है और किसानों ने 1 दिसंबर को संगरूर में उनके खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। किसानों का आरोप है कि पंजाब सरकार ने किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश की है और सीएम भगवंत मान ने किसान मुद्दों को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मान पहले कहते थे कि वे किसानों के वकील हैं, लेकिन अब उन्हें यह बताना चाहिए कि उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों के मुद्दों पर क्या बातचीत की है ?

Transport Minister Anil Vij ने प्रदेशवासियों को ‘बेहतरीन परिवहन सुविधा’ देने के लिए किया बड़ा फैसला, आप भी करते हैं बस में सफर तो पढ़े पूरी ख़बर

Krishna Kumar Bedi : ‘कोई भी व्यक्ति ऐसी शिकायत ना दे जो…’,जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 शिकायतों में से 4 का मौके पर निटपान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT