India News (इंडिया न्यूज), Farmer Leaders on Wrestlers Protest, सोनीपत : पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के कई किसान नेता भी आगे आ गए हैं। इसी समर्थन में सोनीपत में किसान नेताओं ने कहा कि 4 जून को गोहाना के मुंडलाना में महापंचायत की जाएगी जिसमें पहलवानों के मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेंगे।
इस महापंचायत में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक, साक्षी मलिक, विनेश फौगाट और पहलवान बजरंग पूनिया भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त जयंत चौधरी और भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी पहुंचेंगे। किसान नेताओं का कहना है कि पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए वे सिर तक कटाने को तैयार हैं।
सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत में किसान नेता वीरेंद्र पहल ने कहा कि 28 मई को पहलवानों के साथ दिल्ली में जो कुछ हुआ, वह बहुत ही गलत हुआ, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनको गंगा में मेडल प्रवाहित करने जैसा कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम पहलवानों की आन-बान-शान पर कोई आंच नहीं आने देंगे।
वहीं बता दें कि सरकार के साथ लड़ाई लड़ने वाले सभी वर्ग इस महापंचायत में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस विचारधारा के लोग दूध पीने वालों को दबाना चाहते हैं। वीरेंद्र ने कहा कि पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए हम किसी भी हद तक आगे बढ़ेंगे।
कई बार किसी पर अंधा भरोसा भी करना भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad : फरीदाबाद के खेड़ी इलाके में बाईपास रोड पर…
आठ महीने में 309 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल, सब स्टैंडर्ड और अनसेफ क्वालिटी के…
हरियाणा के हांसी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि…
हरियाणा के करनाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, एक व्यक्ति…