India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Protest Live Update : किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार से कहते आ रहे हैं। इसी कारण हरियाणा-पंजाब सीएम पर किसानों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ भी हो किसानों ने एक बार फिर हरियाणा सरकार की सिरदर्दी बढ़ा दी है। किसानों का साफ कहना है कि शंभू बॉर्डर से ही किसान 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। हालात को देखते हुए पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग को बढ़ा दिया है। वहीं पंजाब के मानसा से जानकारी सामने आई है कि यहां किसानों और पुलिस की झड़प हो गई। इसमें पंजाब पुलिस के 3 SHO घायल हो गए।
वहीं किसानों की जिद को देखते हुए हरियाणा पुलिस अलर्ट मोड पर आ चुकी है। इसी कारण पुलिस ने हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर अंबाला की ओर से बैरिकेडिंग बढ़ानी शुरू कर दी है। हरियाणा प्रशासन का साफ कहना है कि दिल्ली पुलिस की मंजूरी के बाद ही वहां जाएं अन्यथा इस दिल्ली कूच के फैसले को रद करे।
Farmers Protest: अंबाला में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर धारा 163 लागू, हरियाणा में बढ़ी सुरक्षा
अंबाला प्रशासन ने शंभू बॉर्डर पर एक नोटिस चिपकाया है जिसमें साफ कहा गया है कि दिल्ली में प्रदर्शन या आंदोलन के लिए दिल्ली पुलिस की मंजूरी जरूरी है। वहीं देश की शीर्ष कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर यथास्थिति के आदेश दिए हैं।
Farmers Protest : हरियाणा सरकार और किसान हुए आमने-सामने, 6 दिसंबर को किया हुआ है दिल्ली कूच का ऐलान