India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest, चंडीगढ़ : कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की खरीद मूल्य को लेकर हुई झड़प पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लाडवा रोड अनाजमंडी चौक पर किसानों के बीच मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने जहां किसानों पर लाठियां बरसाई, वहीं से एमएसपी के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा।
टिकैत ने कहा कि आंदोलन अभी लंबा चलेगा, इसलिए धरनारत किसान संयम रखें। अब इस आंदोलन में पंजाब सहित देशभर से जत्थेबंदियां पहुंचेंगी और आंदोलन को मजबूत करेंगी। टिकैत ने किसानों का हौसला बढ़ाया। यहां से टिकैत ने देशभर के किसानों को संदेश दिया कि सूरजमुखी एमएसपी की जो जंग भाकियू (चढ़ूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने शाहाबाद से शुरू की है, वह देश का आंदोलन बनेगी।
वहीं पुलिस ने कल किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित 9 लोगों के साथ कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इन लोगों चढ़ूनी के अलावा जसबीर मामू माजरा, प्रिंस, राकेश कुमार बैस, गुलाब, जरनैल, जयकुमार, पंकज और सुरजीत शामिल हैं।
आपको जानकारी यह भी दे दें कि जिन धाराओं के साथ उन पर केस दर्ज किया गया है उनमें 147, 149, 186, 188, 283, 307, 332, 353, 120बी और नेशनल हाईवे एक्ट 8बी, सेक्शन 3पीपीए शामिल है। अधिवक्ता गुरनाम सिंह ने बताया कि मुकदमे अनुसार ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने के प्रयास का हवाला दिया गया है, जबकि सभी किसान निहत्थे ही थे।
वहीं डीएसपी रणधीर ने कहा कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी के अलावा जसबीर मामू माजरा, प्रिंस, राकेश कुमार बैस, गुलाब, जरनैल, जयकुमार, पंकज और सुरजीत सहित करीब 150 किसानों को हिरासत में लिया गया था। लेकिन अब नौ किसान हिरासत में हैं और बाकी रिहा हैं। किसान नेताओं के अलावा अन्य सभी किसानों को रिहा कर दिया था। इसके अतिरिक्त हाइवे जाम करने के आरोप में पुलिस ने 700 से अधिक किसानों पर मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : Aap Tiranga Yatra : आम आदमी पार्टी आज जींद में निकालेगी तिरंगा यात्रा
यह भी पढ़ें : Rakesh Tikait on Farmers Lathicharge : ऐसा पहली बार हुआ जब किसानों पर MSP को लेकर लाठीचार्ज हुआ : राकेश टिकैत
यह भी पढ़ें : India Corona Update : कोरोना वायरस के 199 नए मामले सामने आए