होम / Farmers Protest New Update : किसान आज शंभू बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रैक जाम करेंगे

Farmers Protest New Update : किसान आज शंभू बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रैक जाम करेंगे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 17, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest New Update : 13 फरवरी 2024 से किसानों का अंबाला शंभू बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों की एमएसपी सहित कई मांगें हैं जिनको लेकर किसान काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं। इसी कारण संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीति और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर किसान आज शंभू बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रैक जाम करेंगे। मालूम रहे कि जाम को 16 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था।

नवदीप जलबेहड़ा समेत तीन किसानों की अभी तक नहीं हुई रिहाई

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अधिकारियों ने युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा समेत 3 किसानों को रिहा करने काे कहा था, लेकिन अभी तक भी तीनों किसानों की रिहाई नहीं हुई, जिस कारण किसानों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है।

केंद्र किसानों से बात करे

पंधेर ने कहा कि हमने पंजाब के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ का चैलेंज कबूल कर लिया है। हमने 23 अप्रैल का समय रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कृषि मंत्री आएं और उनसे बात करें।

सरकार रेल रोकने को मजबूर कर रही

पंधेर ने कहा कि हम रेल नहीं रोकना चाह रहे, लेकिन यह सरकार का फैलियर है। सरकार ने वादा खिलाफी की है। सरकार रेल रोकने को मजबूर कर रहे हैं। कहा कि आज से अनिश्चितकालीन रेल रोक रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Liquor Scam Case : अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी, 23 तक अभी रहना होगा तिहाड़ में

यह भी पढ़ें : Patanjali Ads Case : सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा