देश

Farmers Support to wrestlers Protest : दिल्ली जा रहे किसानों को हरियाणा में रोका

  • बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं पहलवान

India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Support to wrestlers Protest, नई दिल्ली : दिल्ली व हरियाणा और दिल्ली से लगे अन्य राज्यों की पुलिस ने पहलवानों के आह्वान पर नए संसद भवन के सामने आज बुलाई गई महिला महापंचायत के प्लान को विफल कर दिया। हरियाणा पुलिस ने सुबह से ही किसानों व महिलाओं की घेराबंदी शुरू कर दी थी। रोहतक, जींद, अंबाला, हिसार, सोनीपत व पानीपत में कई खाप प्रतिनिधियों और किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। अंबाला में किसानों की पुलिस से झड़प हो गई। रोहतक के सांपला में पुलिस ने महिलाओं को जबरन उठाकर हिरासत में लिया। कई नेता घरों में नजरबंद किए गए हैं। हरियाणा में सभी टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात कर दी गई है। महापंचायत की ओर जाने वालों को हिरासत में लिया जा रहा है।

पंजाब, हरियाणा व यूपी से दिल्ली कूच कर रहीं थीं महिलाएं

भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने महिला महापंचायत का ऐलान किया है। इसके लिए पंजाब, हरियाणा व यूपी की महिला किसान व खाप प्रतिनिधियों ने दिल्ली कूच किया, लेकिन उन्हें दिल्ली बॉर्डर व अन्य जगहों पर बैरिकेड्स आदि लगाकर रोक दिया गया। पुलिस के अवरोधकों को हटाने या उन्हें जबरन लांघने की कोशिश करने पर कई को हिरासत में ले लिया गया गया। यूपी गेट पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दिल्ली की सीमा में घुसने के दौरान रोका गया है।

सिंघु व टिकरी बॉर्डर बंद, अस्थाई जेल बनाई

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने महापंचायत की अनुमति न होने के चलते सिंघु व टिकरी बॉर्डर पर अवरोधक खड़े कर दिए थे। दिल्ली में 2 मेट्रो स्टेशनों के सभी एंट्री व एग्जिट गेट भी बंद कर दिए हैं। इसी के साथ सिंघु बॉर्डर पर एक स्कूल में अस्थाई जेल बनाई है।

आज महापंचायत जरूर होगी : बजरंग

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को महापंचायत की अनुमति नहीं दी थी, इसके बावजूद हजारों की संख्या में लोग नए संसद भवन का कूच कर रहे थे। दोपहर में महापंचयात बुलाई गई थी। पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, आज महापंचायत जरूर होगी। हम अपने स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। हमें गोली मार दो। किसान नेता कुलदीप खरड़ ने कहा कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक हरियाणा में सभी टोल को फ्री कर दिया गया है।

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेटिंग हटाई, भाकियू के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष नजरबंद

यूपी के रामपुर से दिल्ली जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जब रोका तो वे वहीं पर धरने पर बैठ गए। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर बस से पुलिस लाइन ले गई है। किसान वहां भी नारेबाजी कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने पुलिस प्रशासन पर रात से ही नजर बंद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डीसीपी व अन्य अधिकारियों से फोन पर बात करने के बावजूद उन्हें नहीं छोड़ा जा रहा है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

18 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

19 hours ago

Gurugram Accident News : गुरुग्राम की नर्सिंग ऑफिसर व उनके पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…

19 hours ago