India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इसमें देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे है। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के जाने माने नामों में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) ने इस मंच पर अपने विचार रखे।
क्या आप मानते है कि आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टार बन गया है। जैसे सवाल पर सिद्दीकी ने कहा मैं अभी भी एक्टिंग करना चहाता हूं। मैं जितना भी एक्टिंग के डीप में जाता हूं जितना भी एक्सपीरियंस करता हूं, मुझे वो डरा देती है, क्योंकि इतना कुछ है करने को और एक्सपेरिमेंट करने के लिए एक जिंदगी काफी नहीं है। तो अच्छे से एक्टर ही बन जाए तो वहीं काफी है।
भारतीय सिनेमा को लेकर विदेश में लोग क्या सोचते हैं जैसे सवाल पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि हमें अभी उस लेवल पर पहुंचने में थोड़ा देर लगेगा जहां दूसरे देशों ने जगह बनाई है। बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म तक पहुंचने के लिए हमें थोड़ा टाइम लगेगा क्योंकि जिनकों बड़े फिल्म बनाने हैं, उनके पास पैसे नहीं हैं और जिनके पास है उन्हें बनाना नहीं है। OTT पर बात करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि OTT क्या है। लेकिन, जब मुझे पता चला कि इसे कई देशों में देखा जाता है तब मैने सीक्रेट गेम को हां बोला था।
अपनी नई फिल्म हड्डी को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मैने अपना कैरेक्टर बिना किसी बनावट के प्ले किया है। मैं ये सोच कर प्ले करते था कि मैं एक लड़की हूं। एक कैरेक्टर से बाहर निकलने को लेकर सिद्दीकी ने कहा कि जब मैं कोई रोल प्ले करता हूं तो मैं उसी में रहता हूं मुझें स्विच ऑफ और स्विच ऑन करना पसंद नहीं है।
यह भी पढ़ें : Festival Of Ideas : द संडे गार्जियन फाउंडेशन की निदेशक के संबोधन के साथ फेस्टिवल ऑफ आइडियाज का हुआ आगाज
यह भी पढ़ें : Festival Of Ideas : कॉन्क्लेव से जुड़ी हर अपडेट….
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से ऊर्जा,…
नए साल में जनता से किए गए वायदों को पूरा करने का संकल्प ले भाजपा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Year 2025 Calendar : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह…
धनपत सिंह सांगी स्मृति अवार्ड के लिए 6 जनवरी तक करें आवेदन धनपत सिंह सांगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Interstate Vehicle Theft Gang : नूंह पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन…
दलित बेटी की आत्महत्या पर राजनीतिक रोटियां सेक रही कांग्रेस बेटी को आत्महत्या के मजबूर…