होम / Festival Of Ideas: सैयद जफर इस्लाम नें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के मुद्दों पर विस्तार से की चर्चा, जानें क्या कहा

Festival Of Ideas: सैयद जफर इस्लाम नें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के मुद्दों पर विस्तार से की चर्चा, जानें क्या कहा

BY: • LAST UPDATED : August 25, 2023
India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग (Festival Of Ideas) अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करेंगे। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे। बीते दिन कई दिग्गजों ने जनता के साथ अपने विचारों को साझा किया।

इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता रहे हैं सैयद जफर इस्लाम ने अपने विचारों के साझा किया। उन्होंने बीजेपी के मुद्दों के बारें में बताते हुए कहा कि 2024 में हमारे (बीजेपी) पास अनेक मुद्दे हैं, जिस पर हम विपक्ष पर स्कोर कर सकते हैं। पहला दूनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था आज भारत की है। क्योकिं हमने अच्छे निर्णय लिए हैं। पूरी दुनिया का जो हर साल का जीडीपी ग्रोथ है, उसका 15-16 प्रतिशत भारत से आता है और आने वाले समय में 20 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ भारत से आएगा। दुनिया की 17 प्रतिशत जनसख्या भारत में है तो उससे ज्यादा जीडीपी का कंट्रीब्यूशन भारत से आएगा। उन्होंने कहा, जिस तरह की हमारी ग्रोथ चल रही है हम लगभग 2027 तक 5 ट्रिलियन डालर इकोनॉमी को प्राप्त करके दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।

“सारकार की वेलफेयर स्कीम से लोगों को फायदा पहुंचा”

उन्होंने आगे कहा कि इस प्राप्त करने के बाकई तरह की जॉब क्रिएट होगीं। हमारा इंडिया मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा। उन्होंने कहा कि हमने इकोनॉमी के लिए कड़े निर्णय लिए है। सारकार की वेलफेयर स्कीम जिसने आम लोगों सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है। उस सभी काम बीजेपी और एनडीए की सरकार ने किए हैं।

उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दों के बारें में बताते हुए कहा कि गरीबों का हाथ इस सरकार ने थामा है। हमने जन धन आधार और मोबाईल के द्वारा लोगों तक पहुंचने का काम किया है। हमने घर-घर तक लाभ पहुंचाए उसका फायदा हमको जरुर मिलेगा।

“पीएम मोदी ने भारत को ग्लोबल मंच दिया”

पीएम मोदी ने भारत को ग्लोबल मंच जिस तरह से लाकर रखा है। उससे दिखता है कि भारत का विस्तार दुनिया की नजरों में बड़ा है। पहले भारत सॉफ्ट नेशन की तरह जाना जाता था आज भारत बहुत स्ट्रोंग नेशन की तरह जाना जा रहा है। हमारी सरकार देश और देश के नागरिकों को मजबूत करने वाली सरकार है। हमारे लिए राम मंदिर का मुद्दा भी लोगों में खास है। कई राज्यों में डबल इंजन की सरकार से भी फायदा हुआ है वो भी लोगों की दिखता है। जब हम चुनाव के दौरान लोगों के बीच जाएंगे तो विपक्षी औऱ हमारे काम में लोगों को साफ अंतर दिखेगा।

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता

विपक्ष के महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी क्या करेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि महंगाई के मद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समय में एवरेज सीपीआई 5 के नीचे है, जबकि यूपीए की सरकार में ये 9 के आस- पास थी। उनके समय ये डबल डिजिट हुआ लेकिन हमारे समय में कभी इतना नहीं पहुंचा। लेकिन फिर भी हम इस सभी मुद्दों पर जवाब देने के लिए तैयार हैं। हम सभी आकड़ें लोगों के सामने रखेंगे। हालांकि महंगाई सिजनल फैक्टर की वजह से भी बढ़ती है। विपक्ष के पास इसके अलावा कोई और मुद्दा नहीं बनता है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT