इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता रहे हैं सैयद जफर इस्लाम ने अपने विचारों के साझा किया। उन्होंने बीजेपी के मुद्दों के बारें में बताते हुए कहा कि 2024 में हमारे (बीजेपी) पास अनेक मुद्दे हैं, जिस पर हम विपक्ष पर स्कोर कर सकते हैं। पहला दूनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था आज भारत की है। क्योकिं हमने अच्छे निर्णय लिए हैं। पूरी दुनिया का जो हर साल का जीडीपी ग्रोथ है, उसका 15-16 प्रतिशत भारत से आता है और आने वाले समय में 20 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ भारत से आएगा। दुनिया की 17 प्रतिशत जनसख्या भारत में है तो उससे ज्यादा जीडीपी का कंट्रीब्यूशन भारत से आएगा। उन्होंने कहा, जिस तरह की हमारी ग्रोथ चल रही है हम लगभग 2027 तक 5 ट्रिलियन डालर इकोनॉमी को प्राप्त करके दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस प्राप्त करने के बाकई तरह की जॉब क्रिएट होगीं। हमारा इंडिया मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा। उन्होंने कहा कि हमने इकोनॉमी के लिए कड़े निर्णय लिए है। सारकार की वेलफेयर स्कीम जिसने आम लोगों सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है। उस सभी काम बीजेपी और एनडीए की सरकार ने किए हैं।
उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दों के बारें में बताते हुए कहा कि गरीबों का हाथ इस सरकार ने थामा है। हमने जन धन आधार और मोबाईल के द्वारा लोगों तक पहुंचने का काम किया है। हमने घर-घर तक लाभ पहुंचाए उसका फायदा हमको जरुर मिलेगा।
पीएम मोदी ने भारत को ग्लोबल मंच जिस तरह से लाकर रखा है। उससे दिखता है कि भारत का विस्तार दुनिया की नजरों में बड़ा है। पहले भारत सॉफ्ट नेशन की तरह जाना जाता था आज भारत बहुत स्ट्रोंग नेशन की तरह जाना जा रहा है। हमारी सरकार देश और देश के नागरिकों को मजबूत करने वाली सरकार है। हमारे लिए राम मंदिर का मुद्दा भी लोगों में खास है। कई राज्यों में डबल इंजन की सरकार से भी फायदा हुआ है वो भी लोगों की दिखता है। जब हम चुनाव के दौरान लोगों के बीच जाएंगे तो विपक्षी औऱ हमारे काम में लोगों को साफ अंतर दिखेगा।
विपक्ष के महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी क्या करेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि महंगाई के मद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समय में एवरेज सीपीआई 5 के नीचे है, जबकि यूपीए की सरकार में ये 9 के आस- पास थी। उनके समय ये डबल डिजिट हुआ लेकिन हमारे समय में कभी इतना नहीं पहुंचा। लेकिन फिर भी हम इस सभी मुद्दों पर जवाब देने के लिए तैयार हैं। हम सभी आकड़ें लोगों के सामने रखेंगे। हालांकि महंगाई सिजनल फैक्टर की वजह से भी बढ़ती है। विपक्ष के पास इसके अलावा कोई और मुद्दा नहीं बनता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : सीआईए-1 टीम ने ईनामी बदमाश मोनू को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi Haryana Visit In December : पानीपत जिले में…
विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 86(2) के तहत एचईआरसी राज्य सरकार को विद्युत क्षेत्र में…
लाभार्थियों को 36 महीने के लिए 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि दी जाएगी India News Haryana (इंडिया न्यूज), Subsidy…
कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार राजशाही की तरह सबसे ऊपर India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sukhbir Singh Badal Resigns : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष…