देश

Festival Of Ideas : गौरव भाटिया ने साधा विपक्ष पर निशाना, चंद्रयान-3 को बताया गर्व का क्षण

India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, नई दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आगाज हो गया है। आज इस कार्यक्रम का दूसरा दिन है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील गौरव भाटिया ने जनता के साथ अपने विचारों का साझा किया।

बीजेपी के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील गौरव भाटिया ने चंद्रयान 3 के बारे बातचीत करते हुए कहा कि मैंने देखा कि दो दिन दिन पहले चंद्रमा पर जब चंद्रयान 3 गया और वहां पर भी तिरंगा लहराया। तो मैं समझता हूं कि हर नागरिक के लिए यह गर्व का क्षण था और ये बताता है कि कोई भीं मंजिल नामुकिन नहीं है। हमारे देश भारत इंडिया के लिए और उन्होंने कहा जब मैं इंडिया कहता हूं, तो आपने इसका जिक्र किया I.N.D.I.A नाम बदलने से जो आपकी पहचान है, जो आपकी विश्वसनीयता है और जो आपने कुकर्म किए वह छिप नहीं जाते हैं।

गौरव भाटिया ने गिनवाए विपक्ष के घोटाले

उन्होंने कहा कि नाम जो है वो आपकी पहचान होता है ये बचपन से हमें सिखाया गया है और 10 साल ज सत्ता में रहे UPA नाम था UPA ये बात अलग है उसमें P का नाम पुश-पुश उसमें दम नहीं था, भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते थे। अपना नाम क्यों त्याग देते हैं उसकी वजह है। जब UPA का नाम लिया जाता है तो याद आता है 2जी घोटाला, कोलगेट घोटाला, CWG घोटाला, जीजा जी घोटाला अरे इतने घोटाले थे कि देश को लूट रहे थे। आज क्या याद आता है अनुच्छेद 370 कहते थे हटा के दिखाओ। नरेंद्र मोदी जी आए गृहमंत्री अमित शाह जी थे अनुच्छेद 370 जो कि टेम्परेरी शब्द थे शुरूआत होती थी हटा दिया।

विपक्ष से बोले-राम मंदिर के दर्शन से सद्बुद्धि आएगी 

वहीं राम मंदिर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये कहते थे भव्य राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। हम भव्य राम मंदिर भी बना रहे हैं तारीख भी बता रहे हैं। और उनको भी बुला रहे हैं कि वो भी वहां पर दर्शन करें सद्बुद्धि आएगी। इसके बाद में कहूंगा जो कभी नहीं हुआ भारत में मोदी जो देश के लिए ईमानदारी, कड़ी मेहनत और समर्पण का पर्याय है। आर्टिकल 370, पेंशन, GST, PFI बैन, 4 करोड़ के घर, उज्जवला योजना, वुमन एम्पावरमेंट ये क्या दर्शाते है कि एक व्यक्ति आया है जिसको भारत के नागरिकों की चिंता है और उसका परिवार आप लोग हैं।

INDIA का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला

और दूसरे तरफ की सोच ये है कि एक गांधी परिवार ही उनके लिए पूरा देश है। देश का कुछ भी हो परिवार चलना चाहिए। INDIA पर मैं केवल ये कहूंगा कि इंडिया आपका भी उतना है जितना हमारा है। लोग कहते थे कि इंडिया नहीं बोल रहे आजकल, अरे क्यों नहीं बोल रहे। घमंड है हमें…हमें अच्छा लगता है कि जब हम भारत और इंडिया कहते हैं। घमंडिया है ये इंडिया नहीं है। घमंडिया क्या है? घमंडिया वह है…आप मुझे बताइए कोई व्यक्ति अपने आप को INDIA बुला सकता है, लेकिन जहां नारे लगते… “भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह” वहां पर राहुल गांधी समर्थन करते थे।

हमारी सेना ने चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया  

क्या वो नाम रख सकता है INDIA। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या कोई व्यक्ति नाम रख सकता है INDIA जब वो कह दे हमारी वीर सेना चीनी सेना से पिट गई। सच्चाई ये है भारत की सेना न कभी किसी से पीटी है न कभी पिटेगी। चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया, क्योंकि जब शेर दहाड़ता है तो चूहे बिल में घुस जाते हैं। ये हमारी सेना की ताकत है।

यह भी पढ़ें : Festival Of Ideas : पवन शर्मा बोले- भारत अपने अतीत को मिटाकर भविष्य की ओर नहीं बढ़ सकता

यह भी पढ़ें : Festival Of Idea : तुष्टिकरण की राजनीति पर चर्चा, बद्रीनारायण बोले- बहुसंख्यकों को महत्व न देने से शुरू हुई हिंदुत्व की राजनीति

यह भी पढ़ें : Festival Of Ideas : द संडे गार्जियन फाउंडेशन की निदेशक के संबोधन के साथ फेस्टिवल ऑफ आइडियाज का हुआ आगाज

यह भी पढ़ें : Festival Of Ideas : कॉन्क्लेव से जुड़ी हर अपडेट….

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Safety Day : बिजली विभाग ने मनाया आज सेफ्टी दिवस, कर्मचारियों को बांटी सुरक्षा किट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Safety Day : इंद्री बिजली विभाग की ओर से सेफ्टी…

42 mins ago

Dalit Girl Suicide Case : अनिल विज का विपक्ष पर पलटवार, कहा “छात्रा विपक्ष से ही प्रताड़ित थी और विपक्ष हर बात पर राजनीति कर रहा

बोले- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी कांग्रेस ने कभी स्वीकारा नहीं सिविल और पुलिस अधिकारियों…

1 hour ago

Loot in Sonipat : केजीपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक लूटा, चालक और क्लीनर को बंधक बना बदमाश फरार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loot in Sonipat : सोनीपत में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर…

3 hours ago