India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, दिल्ली : ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे है। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने अपने विचार साझा किए।
उन्होंने पूर्व पीएम पंडित नेहरु को भारत के शुरुआत दौर में समाजवादी दिशा देने के सवाल पर कहा कि अगर भारत के शुरुआती समय की बात करें तो 1945 में दुनिया में वर्ल्ड वार चल रहा था, जिसने पूरे विश्व की अर्थव्यव्स्था को तबाह कर दिया था। लोगों में जीत की होड़ लगी हुई थी और उसी वक्त पूरी दुनिया दो भागों में बंटने लगी। उस वक्त पीएम नेहरु ने भारत को लोकतांत्रिक समाजवाद की तरफ बढ़ाया।
कांग्रेस नेता ने आगे पीएम मोदी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की छवि की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर में पीएम मोदी की बात करें तो वो ऐसे लगते है जैसे वो पूर्व पीएम इंदरा गांधी। तब वो आत्म निर्भर भारत की बात करते है तो वो सेल्फ रिलायंस है, जब वो कहते है ग्लोबल साउथ तो वो नोनअलाइन मूवमेंट्स होता है। उन्होंने कहा, “मैंने जब पीएम मोदी को सुना तो, मैंने बहुत समय के बाद पाया कि कोई है समाज के जीवन बारे में सोचता है। वो (पीएम मोदी) ऐसे है जैसे इंदिरा गांधी उस समय में थी, इसके अलावा वो रिऐक्ट भी ऐसे ही करते हैं।”
यह भी पढ़ें : Festival Of Ideas : द संडे गार्जियन फाउंडेशन की निदेशक के संबोधन के साथ फेस्टिवल ऑफ आइडियाज का हुआ आगाज
यह भी पढ़ें : Festival Of Ideas : कॉन्क्लेव से जुड़ी हर अपडेट….
गाड़ियों में भी जमकर की गई तोड़फोड़, सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Accident : यमुनानगर के जगाधरी क्षेत्र में देर रात एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishna Kumar Bedi : ग्रामीण दलगत राजनीति से ऊपर उठकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former MP Sunita Duggal : सिरसा लोकसभा की पूर्व सांसद सुनीता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Security Advisory : हरियाणा पुलिस साइबर अपराध पर अंकुश लगाने…
दो दिवसीय प्रांत सम्मेलन के दूसरे दिन यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का किया…