होम / Festival Of Ideas : द संडे गार्जियन फाउंडेशन की निदेशक के संबोधन के साथ फेस्टिवल ऑफ आइडियाज का हुआ आगाज

Festival Of Ideas : द संडे गार्जियन फाउंडेशन की निदेशक के संबोधन के साथ फेस्टिवल ऑफ आइडियाज का हुआ आगाज

BY: • LAST UPDATED : August 24, 2023

डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने वक्ताओं का किया स्वागत

ITV नेटवर्क की चेयरपर्सन और द संडे गार्जियन फाउंडेशन की निदेशक डॉ ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने कार्यक्रम की शुरूआत वक्ताओं का स्वगात करते हुए किया। इसके बाद उन्होंने इस इवेंट को सपोर्ट करने के लिए प्रभा खेतान फाउंडेशन और सपोन्सर्स का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने फेस्टिवल ऑफ आइडियाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राजनेता, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और अपने क्षेत्र के जाने-माने दिग्गज इस दौरान अपने विचारों को साझा करेंगे।

कॉन्क्लेव में तमाम हस्तियां अपने विचारों को करेंगी साझा

बता दें कि इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करेंगे। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे।

यह भी पढ़ें : Festival Of Ideas : कॉन्क्लेव से जुड़ी हर अपडेट….

Tags: