India News (इंडिया न्यूज),Bengal Teachers Recruitment Scam, बंगाल : पश्चिम बंगाल टीचर्स भर्ती घोटाले में सीबीआई की पूछताछ से बचने के लिए टीएमसी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। अभिषेक बनर्जी की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस संजय करोल की वेकेशन बेंच के सामने मामले को मेंशन किया। बेंच ने याचिका पर सुनवाई के लिए तो सहमत हो गई लेकिन सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख निर्धारित की है।
इससे पहले सीबीआई ने 20 मई को शिक्षक भर्ती घोटाले में अभिषेक बनर्जी से करीब नौ घंटे पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी कुंतल घोष ने अदालत से शिकायत की थी, जिसमें कुंतल ने दावा किया था कि केंद्रीय जांच एजेंसियां मामले में अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए उस पर दबाव बना रही हैं।
अभिषेक बनर्जी सुप्रीम कोर्ट आने से पहले हाईकोर्ट गए थे। उन्होंने हाईकोर्ट से सीबीआई के समन पर रोक लगाने और पूछतथ से राहत की गुहार लगाई थी लेकिन हाईकोर्ट ने टीएमसी नेता को झटका देते हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई और ईडी को अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की मंजूरी दे दी थी। हाईकोर्ट के आदेश के 24 घंटे बाद ही सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए समन भेज दिया था। अभिषेक बनर्जी को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं सीबीआई 26 मई से पहले फिर दोबारा पूछताछ के लिए न बुला ले।
यह भी पढ़ें : Hyper-Technical: हाइपर-टेक्निकल अप्रोच न अपनाएं फैमिली कोर्ट, पक्षकारों का जिरह का अधिकार खत्म न होः DHC
यह भी पढ़ें : Love Relationship: प्रेम संबंधों का मतलब बलात्कार का लाइसेंस नहीं, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल कैद की सजा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Migrant Mason Killed : झज्जर में एक चिनाई मिस्त्री का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), President Murmu Tamil Nadu Visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने…
हरियाणा से रोज लगभग कई आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे में पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sunny Deol Son Karan's Birthday : प्यारे अभिनेता और गौरवान्वित…
'The Kapil Sharma Show' ये वो कार्येक्रम है जिसे देखकर आप अपनी हंसी पर काबू…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Lawrence Bishnoi Gang : जालंधर पुलिस ने बुधवार को लॉरेंस…