होम / Finance Minister On Cryptocurrency इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी पर विचार जरूरी

Finance Minister On Cryptocurrency इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी पर विचार जरूरी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 30, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Finance Minister On Cryptocurrency संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है जिसमें क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सवाल-जवाब हुए। मंगलवार को राज्यसभा में सत्र का दूसरे दिन है। इस सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी का कारोबार एक जोखिम भरा क्षेत्र है और यह नियामक ढांचे में नहीं है। इस लिए इस पर अच्छी-तरह से विचार करना बेहद जरूरी है।

राज्यसभा में प्रश्नकाल (Finance Minister On Cryptocurrency)

सीतारमण ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार की ओर से अभी तक क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित विज्ञापनों पर फिलहाल किसी तरह का प्रतिबंध लगाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया। आरबीआई और पूंजी बाजार नियामक सेबी के माध्यम से इसको लेकर जागरुकता के लिए कदम उठाए गए हैं। इसे लेकर तैयार किया गया क्रिप्टोकरेंसी बिल जल्द ही पेश किया जाएगा। वहीं बता दें कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन बिटक्वाइन का मुद्दा गूंजा। वित्त मंत्री ने कहा था कि भारत सरकार बिटक्वाइन लेन-देन पर डाटा एकत्र नहीं करती।

Also Read : Weather Update 2 दिसंबर तक बारिश के आसार

Also Read : New Guidelines On Omicron एक दिसंबर से ये रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT